Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा को टीम से हटाने की आ गई थी नौबत, शुभमन गिल फंसने से बचे

अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में सबसे ज्यादा 314 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल किया लेकिन क्या आप जानते हैं एक समय ऐसा भी था जब उन्हें टीम से बाहर करने की नौबत भी आ गई थी और ये सब हुआ था शुभमन गिल की वजह से, चौंकिए नहीं ये खुलासा अभिषेक शर्मा ने ही एक इंटरव्यू में किया है. अभिषेक शर्मा ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में ये बताया है कि कैसे शुभमन गिल शरारत तो बहुत करते हैं लेकिन वो पकड़े कभी नहीं गए.

अभिषेक शर्मा ने सुनाया किस्सा

अभिषेक शर्मा ने गौरव कपूर से बातचीत में बताया कि शुभमन गिल कभी किसी शैतानियों में नहीं फंसे. अभिषेक शर्मा ने बताया, ‘शुभमन गिल कभी भी शैतानियां करता हुआ नहीं फंसा. धर्मशाला में अंडर 16 खेल रहे थे. हिमाचल, दिल्ली, पंजाब के लड़के खेल रहे थे. मैदान 500 मीटर दूर था और उसमें भी हम बस में जाते थे. ड्राइवर गाने बंद कर देता था और हम पंजाबी गाने लगा देते थे बहुत तेज. ड्राइवर कहता था नहीं मैं लगाऊंगा गाने और इसपर बहस हो जाती थी.सबसे ज्यादा चीखता था शुभमन गिल. कोच तक बात पहुंच गई और सारे ड्राइवर हमारी शिकायत करने आ गए कि आपके बच्चों ने बड़ी बदतमीजी की है.’

अभिषेक शर्मा ने आगे बताया, ‘कोच ने हमें लाइन में खड़ा कर दिया और पूछा कि बताओ कौन से लड़के हैं.4-5 लड़के ही थे, जिसमें मैं था, प्रभसिमरन था. पांचवां प्लेयर था शुभमन गिल.ड्राइवर ने हम सबको पहचान लिया और गिल के बारे में कहा कि ये नहीं था. हम चारों को बाहर बुलाया गया और कहा कि इस लेटर पर साइन कर दो आपको वापस भेज रहे हैं घर. मैंने कहा कि ये क्यों नहीं पकड़ा गया. इसकी वजह से ही हम बाहर खड़े हैं.

‘शुभमन तुरंत बदल लेते हैं चेहरा’

अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के हिडन टैलेंट के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि वो चेहरे की भाव-भंगिमा बदलने में माहिर हैं. उन्होंने कहा, ‘शुभमन के अंदर एक टैलेंट है कि वो अपने फेस को तुरंत चेंज कर सकता है. अगर वो हंस रहा है तो तुरंत सीरियस हो सकता है. जो कि पंजाबियों में होता नहीं है. बेचारा सा चेहरा बना लेता है.’