Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा की वजह से इन खिलाड़ियों पर खतरा, टीम इंडिया पर आने वाला है बड़ा फैसला

India vs Australia: भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलने जाना है. रिपोर्ट्स हैं कि अभिषेक शर्मा को वनडे टीम में भी जगह मिल सकती है लेकिन सवाल ये है कि वो किसकी जगह टीम में चुने जाएंगे क्योंकि टीम में पहले से ही शुभमन गिल और रोहित शर्मा जैसे ओपनर हैं. तीसरे ओपनर के दावेदार यशस्वी जायसवाल हैं तो फिर अभिषेक शर्मा कहां खेलेंगे? अगर अभिषेक को ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया तो फिर किसका पत्ता टीम से कटेगा?

क्या रोहित शर्मा पर है खतरा?

रिपोर्ट्स हैं कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा से फोन पर बातचीत की है. फोन तो विराट कोहली को भी किया गया लेकिन उनसे ठीक से बातचीत नहीं हो सकी. टीम इंडिया के सेलेक्टर चाहते हैं कि विराट और रोहित दोनों ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले इंडिया-ए की वनडे सीरीज में खेलें. अभी ये तय नहीं हुआ है कि दोनों खेलेंगे या नहीं. लेकिन इस बीच अभिषेक शर्मा का नाम सुर्खियों में आ गया है तो कहीं ऐसा तो नहीं कि विराट और रोहित दोनों में से कोई एक ड्रॉप होने वाला हो. कहीं रोहित शर्मा या विराट के वनडे करियर पर भी तो खतरा नहीं? जिस तरह से दोनों का टेस्ट करियर खत्म हुआ उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि अब कुछ भी हो सकता है.

विराट-रोहित खेले तो यशस्वी पर खतरा

अब अगर विराट और रोहित दोनों को ऑस्ट्रेलिया ले जाया गया तो फिर खतरा रहेगा यशस्वी जायसवाल पर, क्योंकि ये खिलाड़ी अबतक एक ही वनडे खेला है और उनकी जगह इस फॉर्मेट में पक्की नहीं हुई है. साथ ही अभिषेक शर्मा ओपनर के अलावा एक गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं, वो लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं. एक खिलाड़ी जो ओपनिंग करे और लंबे-लंबे छक्के लगाने के अलावा आपको जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी करके दे तो इससे अच्छी बात क्या होगी. ऐसे में जिस तरह अभिषेक शर्मा ने टी20 फॉर्मेट में यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा है उसे देखकर लगता है कि वनडे में भी ये हो सकता है क्योंकि इस वक्त ये खिलाड़ी सेलेक्टर्स से लेकर हेड कोच गौतम गंभीर का भी फेवरेट बना हुआ है.