Abhishek Sharma Fail: अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में तो कमाल बैटिंग की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में वो नाकाम रहे. अभिषेक ने ताबड़तोड़ 4 चौके लगाकर शुरुआत की लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उनके लिए खास प्लान बनाया था जिसकी वजह से वो फंस गए और वो 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए. आमतौर पर 200 के स्ट्राइक रेट से खेलने वाले अभिषेक का स्ट्राइक रेट 140 से भी कम रहा. दिलचस्प बात ये रही कि अभिषेक शर्मा 8 गेंद पर एक भी रन नहीं बना पाए, उन्होंने 8 गेंदें डॉट खेलीं. दिलचस्प बात ये है कि अभिषेक शर्मा जब पवेलियन लौटे तो उन्हें हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने पास बुलाया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अभिषेक शर्मा की कमजोरी पर हमला
अभिषेक शर्मा जब आउट हुए तो वो गौतम गंभीर और वीडियो एनलिस्ट के साथ बैठे नजर आए. अभिषेक देख रहे थे कि आखिर वो कैसे आउट हुए, आखिर उनसे क्या गलती हुई? इस दौरान गौतम गंभीर उन्हें कुछ समझाते हुए नजर आए. बता दें अभिषेक शर्मा को नाथन एलिस ने अपनी स्लोअर गेंद पर फंसाया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने उन्हें लगातार शॉर्ट गेंद फेंकी. लगातार उन्हें रूम नहीं देने की कोशिश की गई और फिर नाथन एलिस ने उन्हें अचानक एक आगे गेंद फेंकी जो कि स्लोअर थी और उसपर अभिषेक ने हवा में शॉट खेल दिया. नतीजा गेंद मिड ऑफ पर खड़े टिम डेविड के हाथों में समा गई.
Abhishek Sharma was seen having a chat with Gautam Gambhir after todays dismissal.
Can you guess the conversation?#AUSvsIND pic.twitter.com/a0zAAI7hTw
— CricTracker (@Cricketracker) October 29, 2025
ऑस्ट्रेलिया में रन बनाना इतना आसान नहीं
इसमें कोई दो राय नहीं है कि अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज हैं और उनके अंदर गजब काबिलियत है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पिच पर तेजी से रन बनाना इतना आसान नहीं है. खासतौर पर जब गेंद नई रहती है तो वो ज्यादा मूव और बाउंस होती है. इसलिए अभिषेक शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में अपने खेलने का तरीका बदलना पड़ सकता है. जैसा कि उनके साथी और टीम इंडिया के टी20 उपकप्तान शुभमन गिल ने किया. गिल ने शुरुआत धीमी की लेकिन इसके बाद उन्होंने 9.4 ओवर तक 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों में 37 रन बना लिए थे. अब देखना ये है कि अभिषेक दूसरे टी20 में क्या करते हैं.