Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड तो युवराज ने लिए मजे, अपने ‘चेले’ को दिया ये मैसेज

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले से हाहाकारी पारियां निकलने का सिलसिला जारी है. टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया की सबसे बड़ी उम्मीद माने जा रहे अभिषेक ने पिछले डेढ़ साल से गेंदबाजों की नींदें उड़ाई हुई हैं और ऐसी-ऐसी पारियां खेली हैं, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. मगर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में तो अभिषेक ने सबके होश उड़ाते हुए सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया, जिसके दम पर टीम इंडिया ने सिर्फ 60 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली. अभिषेक ने अपनी इस पारी से कुछ खास रिकॉर्ड तोड़े लेकिन युवराज सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए और इसको लेकर अभिषेक के मेंटॉर ने उनसे सोशल मीडिया पर मजे ले लिए.

गुवाहाटी में 25 जनवरी को खेले गए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की, जिससे किसी भी गेंदबाज की रूह कांप जाए. अभिषेक हर बॉल पर बल्ला चला रहे थे और हर लगभग हर बॉल पर वो बाउंड्री हासिल कर रहे थे. इसका नतीजा ये हुआ कि पावरप्ले की आखिरी गेंद पर छक्का जमाते हुए अभिषेक ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ये उनकी पारी की सिर्फ 14वीं गेंद थी, जिस पर भारतीय ओपनर ने 50 का आंकड़ा पार किया.

अभिषेक को क्या बोले युवराज?

इसके दम पर अभिषेक ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक पूरा कर लिया. मगर वो अपने मेंटॉर और टीम इंडिया के दिग्गज युवराज सिंह का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. युवराज ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जो लंबे समय तक वर्ल्ड रिकॉर्ड था. अभिषेक ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके तो युवराज ने उनसे मजे ले लिए. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अभिषेक को टैग करते हुए युवराज ने मजाक में लिखा, “अभी भी तुम 12 गेंद में 50 रन नहीं मार सकते?”. युवराज ने फिर अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा कि वो अच्छा खेले और ऐसे ही आगे बढ़ते रहें.

सिर्फ 60 गेंदों में जीती टीम

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 153 रन बनाए थे, जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 48 रन की पारी खेली थी. टीम इंडिया के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, जबकि एक साल बाद टीम में लौटे रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली गेंद पर ही संजू सैमसन का विकेट गंवा दिया था. मगर इसके बाद अभिषेक शर्मा, ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कीवी गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी और सिर्फ 60 गेंदों में लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से मैच जीत लिया.