Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा अब नहीं कर पाएंगे तूफानी बैटिंग, न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने ढूंढ लिया तोड़

IND VS NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को पांचवां और आखिरी टी20 मैच 31 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेलना है. इस मैच से पहले कीवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने अभिषेक शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. हेनरी ने बताया कि कैसे अभिषेक शर्मा को रोका जा सकता है. हेनरी ने पांचवें टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए बेहद आसान प्लान है. हेनरी के मुताबिक लगातार सटीक गेंदबाजी कर अभिषेक शर्मा को दबाव में रखा जा सकता है. बता दें मैट हेनरी ने चौथे टी20 में अभिषेक शर्मा को पहली ही गेंद पर आउट कर दिया था.

अभिषेक शर्मा पर मैट हेनरी की बड़ी बात

मैट हेनरी ने माना कि अभिषेक शर्मा पिछले दो सालों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें दबाव में डालकर आउट किया जा सकता है. हेनरी ने कहा, ‘पिछले दो सालों से अभिषेक शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंटरनेशनल और आईपीएल दोनों ही जगह अभिषेक की परफॉर्मेंस अच्छी रही है. मुझे लगता है कि हमारे लिए सबसे अहम बात ये है कि हम उन पर किस तरह दबाव बनाते हैं,’ हेनरी ने आगे कहा, ‘गेंदबाजी के लिहाज से ये चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अहम बात ये है कि जब आपका ओवर मिला-जुला हो तो आप वापसी कैसे करते हैं, खेल पर अपना असर कैसे डालते हैं और इन सब बातों की चिंता नहीं करते? मुझे लगता है कि सब कुछ सटीकता पर निर्भर करता है. आपको अपने प्रदर्शन में सटीक होना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करनी होगी.’

गेंदबाजों को तरकश में रखना होगा ये तीर

मैट हेनरी ने कहा कि मॉडर्न डे के बल्लेबाजों से आगे रहने के लिए गेंदबाजों को टी20 में वैरिएशंस का सहारा लेना होगा. हेनरी ने कहा, ‘ आप बैटिंग फ्रेंडली पिच पर बल्लेबाजों से गलती अपनी वैरिएशंस से ही करा सकते हो. अपनी स्पीड बदलते रहें इसी से फैसला गेंदबाज के पक्ष में आ सकता है.’

अभिषेक शर्मा का टी20 सीरीज में प्रदर्शन

दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वो दो बार जीरो पर आउट हो चुके हैं. हालांकि इसके बावजूद अभिषेक ने 4 मैचों में 50.6 की औसत से 152 रन बनाए हैं. अभिषेक का स्ट्राइक रेट 266.6 रहा है. अब देखना ये है कि अभिषेक शर्मा सीरीज के आखिरी टी20 मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं.