Abhimanyu Easwaran: डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद इंडिया-ए की कप्तान कर चुके खिलाड़ी को वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है. इस खिलाड़ी को पहली बार साल 2022 में भारतीय टीम में चुना गया था, लेकिन अभी तक दाएं हाथ का ये बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दौरे के लिए भी इस खिलाड़ी को टीम में चुना गया, लेकिन इसका काम केवल पानी पिलाने तक ही सीमित रह गया. डॉमेस्टिक क्रिकेट में 27 शतक लगाने वाले इस सलामी बल्लेबाज को अब तो टीम से बाहर ही कर दिया गया है.
साल 2022 में पहली बार बने थे टीम इंडिया का हिस्सा
अभिमन्यु ईश्वरन बंगाल के शानदार सलामी बल्लेबाज हैं. उन्होंने डॉमेस्टिक क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाई.साल 2022 में उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया, तब टीम इंडिया ने बांग्लादेश का दौरा किया था, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह पाने में वो अब तक नाकाम रहे हैं.
इस साल इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें इंडिया-ए के कप्तान बनाया गया था. इस दौरान उन्होंने दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों में दो अर्धशतक ठोकते हुए 167 रन बनाए. इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से डेब्यू करने की उम्मीद थी, अभिमन्यु को भारतीय टीम में जगह भी दी गई, लेकिन कभी भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. वो पांचों टेस्ट मैच में केवल पानी पिलाते ही रह गए.
क्यों नहीं मिला मौका?
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनके साथ ऐसा ही हुआ. वे नेट्स में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते रहे. टीम के साथ रणनीति का हिस्सा रहते रहे. फिर भी जब बात प्लेइंग इलेवन की आती है तो शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी के चलते उन्हें मौका नहीं मिल पाया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि जब टीम विदेशी दौरे पर जाती हैं तो हम तीसरे सलामी बल्लेबाज को चुनते हैं. यहां आपको अक्षर पटेल के रूप में एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प मिलता है और आप केवल 15 खिलाड़ी ही चुनते हैं. केएल और जायसवाल ने अच्छा प्रदर्शन किया है, अगर हमें अभिमन्यु ईश्वर की जरूरत पड़ी तो हम उन्हें बुला सकते हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने डॉमेस्टिक क्रिकेट में अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.
अभिमन्यु ईश्वरन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
अभिमन्यु ईश्वर ने अब तक 104 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इसकी 178 पारियों में उन्होंने 48.67 की औसत से 7885 रन बनाए हैं. इसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा लिस्ट ए में अभिमन्यु ने 89 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 47.03 की औसत से 3857 रन बनाए हैं. इस दौरान अभिमन्यु ने 9 शतक और 23 अर्धशतक ठोके हैं.