IND-19 vs AUS-19: भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पहले यूथ वनडे मैच में मेजबान टीम को 117 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया. इस दौरान भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंदू ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जिताकर ही दम लिया. इस दौरान उन्होंने शानदार फिफ्टी ठोकते हुए टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को पीछे छोड़ दिया. अभिज्ञान का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये दूसरी फिफ्टी है.
कौन हैं अभिज्ञान कुंदू?
साल 2008 में जन्में बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने बहुत ही कम एज में अपनी पहचान बना ली. कुंडू के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े फैंस हैं, इसलिए उन्होंने अभिज्ञान को भी क्रिकेटर बनाने का सपना देखा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 8 साल की एज से क्रिकेट खेलना शुरू किया और जल्द की मुंबई की अंडर-14 टीम में जगह बना ली. उनके बचपन के कोच का दावा है अभिज्ञान ने अपने करियर में अभी तक 50 लाख गेंदों का सामना किया है. इस दौरान उन्होंने 24,500 रन बनाए और 122 शतक जड़े हैं.
उन्होंने अपने स्कूल में एक ही सीजन में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. इसके बाद अंडर-16 नेशनल्स में अपनी स्टेट टीम को जीत दिलाई. इसके बाद उनका चयन मुंबई की अंडर-19 टीम में होगा, जहां उनको टीम की कप्तानी सौंपी गई. इस दौरान उन्होंने केवल 15 साल की एज में पहला शतक ठोका. उनका मुंबई की ओर से 175 रनों की शानदार पारी खेली, जो उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.
इंग्लैंड में ठोकी तीन फिफ्टी
उन्होंने इस शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाई. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पहली फिफ्टी ठोकी थी. इसके बाद इस साल इंग्लैंड दौरे पर वनडे में तो वो कुछ कमाल नहीं कर पाए, लेकिन टेस्ट में उन्होंने शानदार पारी खेली और लगातार तीन अर्धशतक ठोक दिए.
अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में 74 गेंदों में 5 छक्के और 8 चौके की मदद से नाबाद 87 रनों की पारी खेली और टीम को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्का की मदद से 38 रन बनाए. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.