Abhigyan Kundu: अभिज्ञान कुंडू ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, 25 छक्के-चौके मारे, धोनी के ‘घर’ से निकला तूफानी बल्लेबाज

धोनी जैसी ताकत, धोनी जैसी बैट स्पीड, धोनी की तरह ही विकेटकीपर और रहने वाला भी झारखंड का…भारत की अंडर 19 टीम के विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने एशिया कप में धमाका ही कर दिया है. 17 साल के इस खिलाड़ी ने मलेशिया के खिलाफ दोहरा शतक ठोक दिया. इस टू्र्नामेंट में ये किसी भी खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर है और अपने करियर में पहली बार कुंडू ने डबल सेंचुरी मारी है. अभिज्ञान ने महज 121 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाई, उनके बल्ले से 25 छक्के-चौके निकले.