Aaryavir Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे का धमाका, आर्यवीर सहवाग ने 99 रन बनाकर दिलाई जीत

Aaryavir Sehwag Batting: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कमाल की बैटिंग कर अपनी टीम को जीत दिलाई है. कूच बेहार ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेल रहे आर्यवीर सहवाग ने बिहार के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया और मैच में कुल 99 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई. आर्यवीर सहवाग के अलावा तेज गेंदबाज लक्ष्मण ने कहर बरपाती हुई गेंदबाजी करते हुए कुल 11 विकेट चटकाए. इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 4 विकेट उड़ाए.

छा गया वीरेंद्र सहवाग का बेटा

पालम के एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में दिल्ली की शुरुआत खराब रही. आराध्य चावला महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. तन्मय चौधरी भी खाता नहीं खोल सके लेकिन इसके बाद आर्यवीर सहवाग ने कप्तान प्रणव पंत के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 147 रन जोड़े. इन दोनों खिलाड़ियों ने चौकों की बरसात कर दी हालांकि आर्यवीर और पंत दोनों शतक नहीं लगा पाए. आर्यवीर 72 रन बनाकर आउट हुए और प्रणव पंत को 89 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा.दिल्ली की टीम पहली पारी में 278 रन ही बना सकी.

बिहार 125 पर ढेर

दिल्ली की टीम ने रन कम बनाए लेकिन बिहार की टीम तो और खराब खेली. इस टीम ने पहली पारी में 125 रन बनाए. बिहार को फॉलोऑन मिला और दूसरी पारी में ये टीम 205 रन बनाने में कामयाब रही. दिल्ली को महज 53 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने 2 विकेट खोकर 15.2 ओवर में हासिल कर लिया. आर्यवीर ने दूसरी पारी में भी नाबाद 27 रन बनाए और वो दिल्ली को जीत दिलाकर ही लौटे. आर्यवीर ने मैच में कुल 99 रनों का योगदान दिया.

आर्यवीर सहवाग का करियर

आर्यवीर सहवाग साल 2023 से एज-ग्रुप क्रिकेट में एक्टिव हैं. क्रिकहीरोज़ के मुताबिक ये खिलाड़ी कुल 61 मैच खेल चुका है जिसमें उनके नाम 2103 रन हैं. ये खिलाड़ी पिछले साल कूच बेहार ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आया था. आर्यवीर ने मेघालय के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे. मेघालय के खिलाफ उन्होंने 297 रनों की पारी भी खेली थी. इसके अलावा वो दिल्ली प्रीमियर लीग में भी खेले, जहां उन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा था.