India vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाए लेकिन एक 19 साल के खिलाड़ी ने अपनी बेहतरीन बैटिंग से दिल जीता. इस खिलाड़ी ने वैभव सूर्यवंशी को आउट करने वाले गेंदबाज से लेकर पाकिस्तान के दूसरे गेंदबाजों की भी गजब धुनाई की. बात हो रही है एरॉन जॉर्ज की जिन्होंने दुबई में खेले गए मुकाबले में 85 रनों की पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी के के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर उतरे इस खिलाड़ी ने अंडर 19 एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया.
एरॉन जॉर्ज का जलवा
एरॉन जॉर्ज ने पाकिस्तान के खिलाफ 88 गेंदों में 85 रन बनाए, उनके बल्ले से 12 चौके और एक छक्का निकला. जॉर्ज की इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने 240 रन बनाए. जॉर्ज ने उस वक्त भारतीय पारी को संभाला जब टीम ने वैभव सूर्यवंशी का विकेट गंवा दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद सैय्यम ने वैभव को चौथे ही ओवर में आउट किया इसके बाद आयुष म्हात्रे के साथ जॉर्ज ने तेजी से रन जोड़े.
सिर पर लगी गेंद
एरॉन जॉर्ज ने जैसे ही 40 का आंकड़ा पार किया एक तेज बाउंसर उनके सिर पर लगी जिसके बाद खेल तक रोकना पड़ा. फीजियो ने चेकअप के बाद जॉर्ज को आगे खेलने की इजाजत दी और ये खिलाड़ी क्रीज पर जम गया. इस खिलाड़ी ने 57 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. दिलचस्प बात ये है कि एरॉन जॉर्ज ने उसी तेज गेंदबाज की जमकर धुनाई की जिसने वैभव सूर्यवंशी को आउट किया था. हालांकि एरॉन जॉर्ज अपने शतक से चूक गए. जब वो 85 रन पर खेल रहे थे तो अब्दुल सुबहान की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के फेर में वो अपना विकेट गंवा बैठे.
जॉर्ज का लगातार दूसरा अर्धशतक
एरॉन जॉर्ज ने अंडर 19 एशिया कप में 154 रन बना दिए हैं. इस खिलाड़ी ने यूएई के खिलाफ 69 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वैभव सूर्यवंशी के शतकीय तूफान में उनकी पारी की बात नहीं हुई. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह से इस खिलाड़ी ने अपनी बैटिंग दिखाई है उसे अब दुनिया सलाम कर रही है. एरॉन जॉर्ज की सबसे बड़ी खासियत उनकी तकनीक है. वो तकनीकी तौर पर काफी मजबूत हैं और एबी डीविलियर्स के बड़े फैन हैं.