Aakash Chopra Birthday: 60 हजार पेंशन, 70 करोड़ का मालिक, सिर्फ 10 मैच में खत्म हो गया था करियर

Aakash Chopra 48th Birthday: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा 19 सितंबर 2025 को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 18 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था. आकाश चोपड़ा मौजूदा समय में सबसे मशहूर कॉमेंटेटर्स में से एक हैं. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर ज्यादा कामयाब नहीं रहा था. उन्होंने डोमेस्टिक मैचों में रनों का अंबार लगाया, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर वह कुछ खास नहीं कर सके. हालांकि, क्रिकेट खेलने के बाद उन्होंने कॉमेंट्री के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई.

सिर्फ 10 मैच में खत्म हो गया था करियर

आकाश चोपड़ा को 2003 में न्यूजीलैंड के भारत दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था. अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में उन्होंने 42 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 31 रन जोड़े थे. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. लेकिन ये दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. फिर पाकिस्तान दौरे पर भी वह अपनी छाप नहीं छोड़ सके. विदेश के बाद वह अपने घर पर भी फ्लॉप हुए. ऑस्ट्रेलियाई टीम जब 2004 में भारत के दौरे पर आई तब उन्होंने 2 टेस्ट मैचों में 15 रन बनाए और इसके बाद वह कभी भी टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सके.

जिसके चलते आकाश चोपड़ा का इंटरनेशनल करियर 10 मैच ही चल सका. इन 10 मैचों में उन्होंने 23.00 की औसत से सिर्फ 437 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10000 से ज्यादा रन बनाए. टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद भी उन्होंने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया, आईपीएल में भी आकाश चोपड़ा को खेलने का मौका मिला. लेकिन वह टीम इंडिया के लिए वापस कभी नहीं खेल सके.

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने साल 2015 में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था और फिर उन्होंने कॉमेंटेटर के रूप में नई पारी शुरू की. आकाश का अपना यूट्यूब चैनल भी है. जिससे वह मोटी कमाई करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आकाश चोपड़ा की कुल संपत्ति लगभग 8 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है, जो भारतीय करेंसी में 70 करोड़ रुपए के आसपास है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आकाश को बीसीसीआई की ओर से हर महीने पेंशन भी मिलती है, जो 60 हजार रुपए हैं.