Aaj Ke Match Ki Playing Eleven Mei Kon: आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में

IND vs NZ 3rd T20 Playing XI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे टी20 मुकाबले में आज धांसू टक्कर होनी है। टीम इंडिया ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में कीवी टीम को चारों खाने चित करने का काम किया है।

टीम इंडिया दो मैच जीतकर सीरीज में आगे चल रही है और आज सीरीज कब्जाने का इरादा है, टीम इंडिया ने टॉस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए।

कीवी टीम के सामने स्थिति करो या मरो वाली हो चली है। आज अगर न्यूजीलैंड को पराजय का सामना करना पड़ता है, तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में खेलते हुए रायपुर में न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी, 200 पार लक्ष्य होने के बाद भी धमाल मचा दिया था।

संजू सैमसन का प्रदर्शन इस सीरीज में उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है। रिंकू सिंह, शिवम दुबे आदि प्लेयर्स ने धमाकेदार अंदाज में अपना प्रदर्शन किया है। अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने धमाल मचाने का काम किया है। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी फॉर्म में वापसी कर तहलका मचाने का काम किया है। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती ने मुख्य तौर पर बेहतरीन कार्य किया है।

भारत की प्लेइंग इलेवन

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

डेवोन कॉनवे, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी

Leave a Comment