Aaj Ke Match Ki Playing 11 Mei Kon 18 Jan: आज के मैच की प्लेइंग 11 में

Aaj Ke Match Ki Playing 11 Mei Kon 18 Jan: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज अब अपने सबसे रोमांचक मोड़ पर है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और आज इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला तीसरा मुकाबला फाइनल बन चुका है।

कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व वाली युवा भारतीय टीम के पास अपनी द्विपक्षीय सीरीज जीतने की लय बरकरार रखने का मौका है, वहीं कीवी टीम भारत में पहली बार वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी।

नीतीश कुमार रेड्डी को फिर मिलेगा मौका? (Aaj Ke Match Ki Playing 11 Mei Kon 18 Jan)

भारतीय टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ा चर्चा का विषय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की फॉर्म है। वडोदरा और राजकोट में वे कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं। टीम के सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने भी राजकोट मैच के बाद उनकी कड़ी आलोचना की है। कोच का मानना है कि रेड्डी को मिलने वाले मौकों का वे सही फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। अगर आज के मैच में भी वे विफल रहते हैं, तो भविष्य में वनडे फॉर्मेट के लिए उनके नाम पर विचार होना मुश्किल होगा।

गेंदबाजी में हो सकता है बदलाव

इंदौर की सपाट और छोटी बाउंड्री वाली पिच को देखते हुए भारत अपनी गेंदबाजी को मजबूत करना चाहेगा। सूत्रों की मानें तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है। अर्शदीप की शुरुआती स्विंग और डेथ ओवरों की काबिलियत इंदौर के मैदान पर टीम इंडिया के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है।

न्यूजीलैंड करना चाहेगी कमाल

दूसरी ओर राजकोट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद कप्तान मिचेल ब्रेसवेल की टीम काफी उत्साहित है। कीवी टीम की बल्लेबाजी संतुलित दिख रही है और गेंदबाज काइल जैमीसन भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए चुनौती बने हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि न्यूजीलैंड अपनी विजयी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करेगा।

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी/आयुष बदोनी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

Leave a Comment