Aaj ka Rashifal 24 September 2025: तीसरे नवरात्रि पर कर्क और कुंभ समेत इन 6 राशि वालों की मेहनत लाएगी रंग, अचानक मिलेगा पैसा

दैनिक राशिफल

24 September ka Rashifal 2025: वृष राशि वालों के आज सन्तान पक्ष से सुख में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अशांति बनी रहेगी किसी प्रियजन से कटु वचन सुनना पड़ सकता है. व्यापार में साझेदारी से अपेक्षित सहयोग मिलने से मतभेद हो सकते हैं. आय के नए स्रोत तलाशने का प्रयास सफल होगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को उच्च सम्मान प्राप्त होगा. आज कुंभ राशि वालों के बौद्धिक व्यवसाय या लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को पर्याप्त सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कठिन समय रहेगा. नौकरी पैसा लोगों को अतिरिक्त कार्यभार से मानसिक उद्यमिता अथवा मानसिक तनाव बना रहेगा. व्यापार में धन लाभ होगा. . व्यवसाय में कलह न बढ़ने दें. समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें.

मेष (Aries)

आज घरेलू सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. कुछ कोई पुरानी अभिलाषा पूर्ण हो सकती है. जिसका आपको पूर्ण होने का इंतजार है. शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होगी. आपके व्यक्तित्व में आकर्षण होगा. नौकरी में अतिरिक्त कार्यभार का जोखिम न लें. दान पुण्य आदि में रुचि बढ़ेगी. घरेलू सुख सुविधा एवं धन संपत्ति में वृद्धि होगी. व्यापार में अच्छी आमदनी होने के संकेत मिल रहे हैं. साथ ही लाभ प्राप्त होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. कोई अभीष्ट कार्य सिद्ध हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में पद एवं कद बढ़ सकता है. पैतृक धन संपत्ति मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. शत्रु बाधाओं पर नियंत्रण प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने का प्रोग्राम बन सकता है.

उपाय :-आज यज्ञ हेतु आम की लकड़ी दान करें.

वृषभ (Taurus)

आज सन्तान पक्ष से सुख में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में अशांति बनी रहेगी किसी प्रियजन से कटु वचन सुनना पड़ सकता है. व्यापार में साझेदारी से अपेक्षित सहयोग मिलने से मतभेद हो सकते हैं. आय के नए स्रोत तलाशने का प्रयास सफल होगा. संतान सुख में वृद्धि होगी. बौद्धिक कार्यों में संलग्न लोगों को उच्च सम्मान प्राप्त होगा. पूजा, पाठ, आध्यात्मिक कार्य में अभिरुचि बढ़ेगी. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों की विरोधियों से अकारण कहा सुनी हो सकती है. शारीरिक पीड़ा ,खांसी ,पित्त को हद से ग्रसित हो सकते हैं. राज्य अधिकारियों को प्रतिकूलता प्राप्त होगी. भविष्य की चिंता में नींद हराम हो सकती है. आज पड़ोसियों के झगड़े झगड़े से मन अशांत होगा. पत्नी नाराज रहेगी. शस्त्र विद्या में अवरुचि बढ़ेगी. नवीन व्यापार अथवा कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे. कृषि से संबंधित व्यवसाय वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा. यात्रा में नए मित्र बनेंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान की प्राप्ति होगी.

उपाय :-आज छोटी-छोटी कन्याओं को मेवा युक्त खीर खिलाएं.

मिथुन (Gemini)

आज कुछ अप्रिय स्थितियों से आमना सामना हो सकता है. कार्य क्षेत्र में अनेक अवरोध और व्यवधान के बावजूद उत्साह से सभी कार्य पूर्ण होंगे. नौकरी में अनेक तरह के झंझटों व अवरोधों के कारण प्रत्येक कार्य के पूर्ण होने में शंका रहेगी. व्यवसाय वर्ग को इस महीने सचेत रहकर कार्य करना होगा. नहीं तो कोई मामला विवादास्पद होकर न्यायालय में जाना पड़ सकता है. राजनीतिक क्षेत्र में असफलता से तनाव की स्थिति बनेगी. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय की योजना बन सकती है. किसी पुराने विवाद से मित्र के सहयोग से छुटकारा मिल सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे. अन्यथा आपका स्वास्थ्य गंभीर रूप से खराब हो सकता है. व्यवसाय क्षेत्र में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जिसमें मानसिक परेशानी अनुभव होगी. इस समय किसी पर भी अधिक विश्वास न करें. विरोधियों से भय बना रहेगा. सामाजिक क्षेत्र में मानहानि हो सकती है. अभीष्ट पद आदि की प्राप्ति होने के संकेत मिल रहे हैं. दांपत्य जीवन में उलझने न बढ़ने दें. स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता बरतें. भ्रमित न हो. चालू कामों में भी बड़ी दिक्कत आने के संकेत मिल रहे हैं. यात्रा में कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें. विद्यार्थी वर्ग अध्ययन पर ध्यान केंद्रित करें.

उपाय :- आज छोटी इलायची की माला भगवान गणेश को पहनाएं.

कर्क (Cancer)

आज स्त्री सुख में वृद्धि होगी. कुटुंब से समुचित सहयोग की प्राप्ति होने के संकेत मिल रहे हैं. दांपत्य सुख सुविधा में वृद्धि होने की संभावना है. द्रव्य , अन्न, वस्त्र आदि का लाभ प्राप्त होगा. शरीर पीड़ा से निवृत्ति होगी. घरेलू सुख सौहार्द बढ़ेगा. कोई कीमती वस्तु खरीद कर घर ला सकते हैं. धन की कमी का एहसास होगा. इष्ट मित्रों से अकारण वाद विवाद हो सकता है. किसी प्रियजन से दूर जाना पड़ सकता है. कारोबार में अथवा व्यापार में परिजनों एवं मित्रों का अपेक्षित सहयोग न मिलने से मन कुछ खिन्न होगा. भाई बंधु एवं संतान की मनमानी से कष्ट एवं क्रोध सहना पड़ेगा. नेत्र रोग, उदर पीड़ा का संकेत मिल रहा है. किसी प्रियजन से कीमती वस्तु अथवा धन प्राप्त हो सकता है. राजनीतिक तथा सामाजिक स्तर पर ध्यान दें. गलत कार्य करने से बचें. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. व्यापार में नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं. दूर देश की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. अध्ययन अध्यापन में संलग्न लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिलेगा.

उपाय :-आज किसी धार्मिक कार्य हेतु घी दान करें.

सिंह (Leo)

आज किसी प्रियजन से मिलन हो सकता है. जिससे मन में बेहद प्रसन्नता रहेगी. आपके सभी कार्य योजना अनुसार पूर्ण होते होंगे. पुराने ऋण से मुक्ति मिलेगी. जमीन जायदाद के क्रय विक्रय से लाभ होगा. नए अनुबंध आदि से धन लाभ प्राप्त रूप से होगा. व्यवसाय वर्ग में कड़ी प्रतिस्पर्धा की स्थिति रहेगी. अपने क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण रखें. दिनचर्या व्यवस्थित रखने का प्रयास करें. अन्यथा गले या स्वास्थ्य संबंधी रोग हो सकता है. कुछ कठोर निर्णय लेने पड़ सकते हैं. न्यायालय की अनुकूलता प्राप्त होगी. मन में निराश ना आने दे. किसी मांगलिक कार्य पर अधिक धन खर्च हो सकता है. निवास संबंधी कष्ट का समाधान होगा. पड़ोसियों से दुर्व्यवहार न करें. किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से धोखा मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. कार्यक्षेत्र में सहयोगी व्यर्थ दोषारोपण कर वातावरण खराब करने का प्रयास करेंगे. अपने बुद्धि विवेक से काम के. स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. पेट संबंधी कुछ समस्या बनी रहेगी. प्रेम संबंधों में दूरियां समाप्त होंगे. कुटुंब सुख में वृद्धि होगी. धर्मपत्नी की सेवा सहयोग की प्राप्ति होगी. घर एवं व्यापार के स्थल के निर्माणअथवा पुनः निर्माण संबंधी कार्यों पर जमा पूंजी निकाल कर खर्च करनी पड़ सकती है. धार्मिक कार्यों में अभिरुचि बढ़ेगी.

उपाय :- आज इष्ट की आराधना करें. पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.

कन्या (Virgo)

आज आय कम व्ययअधिक होगा. सामाजिक क्षेत्र में श्रेष्ठता के अनुसार लाभ प्राप्त होगा. जिससे आपकी यश कीर्ति बढ़ेगी. आमदनी के स्रोत का विकास होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य के सिद्ध होने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होगा. नूतन वस्त्र ,आभूषण खरीदने की योजना बनेगी. सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. पदाधिकार सम्मान आदि की वृद्धि होगी. शत्रु भय से मुक्त होंगे. सुविचारों का उदय होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि का सुख प्राप्त हो सकता है. भागवत, पूजा, पाठ तथा कीर्तन आदि में रुचि बढ़ेगी. अभिभावकों व गुरुजनों से तेज आवाज में बात न करें. दांपत्य जीवन में संघर्ष बढ़ सकता है. पारिवारिक सदस्यों एवं संतान पक्ष से कष्ट मिलने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं. अथवा उनसे दूर जाना पड़ सकता है. विद्यार्थी वर्ग परीक्षा प्रतियोगिता संबंधी कार्यों में व्यवधान आने से उत्तेजित हो सकते हैं. अपने क्रोध पर संयम रखें. शासन सत्ता में बैठे लोगों से परिचय होगा. व्यापार में अधिक परिश्रम करने से प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. परिवार में प्रेम का वातावरण बनेगा. मित्रों का भी सहयोग मिलता रहेगा. धार्मिक रुचि के कारण मानसिक शांति बनी रहेगी. उच्च परिस्थितियां अनुकूल रहने से नौकरी के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

उपाय :- पेड़ पौधे लगाने हेतु मिट्टी के गमले का दान करें.

तुला (Libra)

आज सामाजिक कार्यों करने से दबदबा और प्रभाव बढ़ सकता है. व्यापार में नए अनुबंध होने से व्यापार के विस्तार की योजना बनेगी. व्यापारिक यात्रा सफल रहेगी. जिससे प्रचुर मात्रा में धन लाभ होगा. मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहें. आपको यकायक धन प्राप्त हो सकता है. आप कुछ सामाजिक पुण्य कार्यों में या धार्मिक कार्यों में धन व्यय करेंगे. यात्रा में कष्ट होने के संकेत प्राप्त होंगे. अपने कार्य में पूर्ण ध्यान दें. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दे. बिना किसी कारण के इधर-उधर न उलझे. और न ही किसी जोखिमपूर्ण कार्य में हाथ डालें. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप भी न करें और न अपनी राय दें. आप किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से संबंध स्थापित कर लेते हैं तो आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. ससुराल पक्ष से किसी परिजन के आगमन की शुभ सूचना प्राप्त होगी. छोटे-छोटे व्यापार में लोगों को व्यवसाय में उच्च सफलता प्राप्त होगी. परिजनों एवं मित्रों के साथ तीर्थ यात्रा अथवा देव दर्शन के योग बन सकते हैं. स्वास्थ्य में कुछ नरमी रहेगी. स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. वाहन सुख उत्तम रहेगा. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. कृषि कार्य में संलग्न लोगों को परिजनों और मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.

उपाय :-आज दक्षिण मुखी हनुमान जी को चोला चढ़ाएं.

वृश्चिक (Scorpio)

आज पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों को प्रचुर मात्रा में लाभ होगा. आप अपनी पारिवारिक समस्या को कार्य स्थल पर चर्चा करने से बचें. आप जबकि दूसरों की समस्याओं को बिना झिझक सुलझाने की क्षमता रखते हैं. जिससे लोग आपके मुरीद होंगे. घर के बाहर के कार्य अथवा अपने व्यवसाय के प्रति लापरवाही से बचें. व्यर्भ कहासुनी के संकेत मिल रहे है. किसी के भी विवाद में न पड़े. पारिवारिक समस्याओं और कुछ बड़े हुए खर्च का सामना करना पड़ेगा. झंझटों के रहते हुए भी आप मनोबल से सभी समस्याओं पर नियंत्रण करके उन्नति क्षेत्र की ओर अग्रसर होंगे. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा. घर में किसी विवाह उत्सव या मांगलिक कार्य का आयोजन होगा. चल अचल संपत्ति का निर्माण कार्य भी हो सकता है. परिश्रम पूर्ण प्रयास करके आप लाभ प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थियों को परीक्षा में आशावादी दृष्टिकोण बनाए रखना होगा. गृह प्रपंच तनाव का कारण बन सकता है. मिथ्या वाद अपवाद का सामना करना पड़ सकता है. अतः आपके लिए यही अच्छा रहेगा कि दूसरों की आलोचनाओं और आरोप को हल्के तौर पर लेकर एक समान घटना मान लें. बहस करने से बचें. अन्यथा इससे आपको व्यर्थ की हानि हो सकती है. और आपकी प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है. दांपत्य जीवन में प्रेम एवं आकर्षण बढ़ेगा. किसी अतिथि के आगमन से परिवार में खुशियों का संचार होगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा पूरी हो सकती है.

उपाय:- आज दुर्गा देवी की आराधना करें.

धनु (Sagittarius)

आज दिन की शुरुआत किसी अत्यंत प्रिय समाचार के साथ होगी. कोई महत्वपूर्ण कार्य मित्र के सहयोग से पूरा हो सकता है. व्यापार में परिजनों व मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. भविष्य के प्रति सतर्क रहें. स्थाई उद्योग व्यवसाय को रखने की कोशिश करें. अपने संकोच को त्याग कर स्पष्टवादी बने. मित्रों से राजनीति न करें. अन्यथा मित्रता में तनाव पैदा हो सकता है. जीवन साथी के स्वास्थ्य के प्रति ध्यान अधिक दें. उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधी समस्या हो सकती है. व्यवसाय क्षेत्र में आलस प्रमाद से बचें अन्यथा विशेष हानि की संभावना के संकेत मिल रहे है. संतान के कारण जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. छोटे भाइयों या अन्य किसी सदस्य के कारण घरेलू जीवन में खुशियों का संचार होगा. विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए समय उत्तम रहेगा. अतः आप अपने समय को व्यर्थ न गंवाए. अपने कार्य में संलग्न अतिथि के आने से अतिथि के आने से घर का खर्च बढ़ा चढ़ा रहेगा. सुख उपभोग की वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं. दिखावे के लिए अधिक धन खर्च करने से बचें. अन्यथा कर्ज की स्थिति बन सकती है.

उपाय :-आज पंचमुखी हनुमान जी की पूजा क

मकर(Capricorn)

आज नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों की कृपा प्राप्त होगी. मनचाही जगह पर स्थानांतरण होने के योग हैं. व्यवसाय में मधुरता होने से धन लाभ होगा. आपकी सूझबूझ से परिस्थितियां बदलती हुई नजर आएंगी. आपके मन में अभय बना रहेगा. दूसरों का विश्वास जीतने में आप सफल होंगे. कार्य करने की ओर रुचि बढ़ेगी. तथा कठिन परिश्रम से परिस्थितियां बदलेंगी. सामाजिक क्रियाकलाप में वृद्धि होगी. इष्ट मित्र गणों के बीच समय आनंदपूर्वक बीतेगा. शुभचिंतकों की सलाह से अपने कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता प्राप्त करेंगे. किसी शुभ कार्य या धार्मिक यात्रा में संलग्न हो सकते हैं. अथवा जा सकते हैं. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है. बाहर का खाना पीना खाने से बचें. आपका पेट खराब हो सकता है. प्रेम संबंधों में कोई विश्वासपात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. सामाजिक कार्यों में बढ़ चलकर भागीदारी करेंगे. कार्य क्षेत्र में कठोर परिश्रम करने से उच्च सफलता प्राप्त होगी. पुराना वाहन देखकर नया वाहन खरीद सकते हैं. परीक्षा प्रतियोगिता में आई बाधा गुरुजनों के सहयोग से दूर होगी.

उपाय:- आज दशरथ कृत शनि स्त्रोत का तीन बार पाठ करें.

कुंभ (Aquarius)

आज बौद्धिक व्यवसाय या लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को पर्याप्त सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कठिन समय रहेगा. नौकरी पैसा लोगों को अतिरिक्त कार्यभार से मानसिक उद्यमिता अथवा मानसिक तनाव बना रहेगा. व्यापार में धन लाभ होगा. . व्यवसाय में कलह न बढ़ने दें. समस्याओं को दूर करने का प्रयास करें. कमजोर आर्थिक पक्ष तनाव का सबक बन सकता है. मानसिक पीड़ा, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजग रहे. अनिद्रा रोग के शिकार हो सकते हैं. आपके सभी तरह की इच्छाओं की पूर्ति होने के संकेत मिल रहे हैं. अटके हुए कार्य भी पूर्ण मनोयोग से करने से करने पर पूर्ण होते दिखाई देंगे. अथवा पूर्ण होंगे. जिससे आपके मनोबल में वृद्धि होगी. जटिल कार्यों को भी आप आसानी से कर सकेंगे. संतान पक्ष से सहयोग मिलेगा और उनकी सफलता तथा उन्नति से हर्ष होगा. विवाद आदि मामलों का अंत हो जाएगा. व्यर्थ भागदौड़ करनी पड़ सकती है. धन का अपव्यय होने से परेशानी का अनुभव होगा. व्यर्थ के कार्यों में समय देने से अनेक महत्वपूर्ण कार्य अधूरे पड़े रह सकते हैं. अतः सजग एवं सावधान रहें. किसी के बहकावे में न आए. समस्याओं में सुधार होगा.

उपाय :-आज शनि मंत्र का 108 बार जाप करें.

मीन (Pisces)

आज महत्वपूर्ण कार्यों में विघ्न बाधा आने से कार्य आधे अधूरे रह सकते हैं. चल अचल संपत्ति में वृद्धि होगी. सामाजिक क्षेत्र में आपके द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों के लिए मान प्रतिष्ठा वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं. जन सहयोग मिलने से कोई महत्वपूर्ण कार्य सफल होगा. राजनीतिक क्षेत्र में विरोधी, शत्रु आपसे पराजित होंगे. आपका वर्चस्व बढ़ेगा. पूर्व से वंचित कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. व्यापार में परिश्रम अधिक करना होगा. आर्थिक स्थिति कुछ नरम रहेगी. पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना कम है. कार्यक्षेत्र में आप विवाद एवं षडयंत्र के शिकार हो सकते हैं. अतः सावधानी से कार्य करें. रोजी रोजगार में गड़बड़ी के संकेत मिल रहे हैं.

मित्रों के दुष्प्रभाव में वृद्धि होगी. मानसिक संतोष बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों की पदोन्नति होगी. शरीर पीड़ा हो सकती है. शारीरिक कष्ट के प्रति सजग रहे. वाहन धीमे चलाएं. संतान से तनावपूर्ण कोई समाचार मिल सकता है. दांपत्य जीवन में ससुराल से बढ़ता हस्तक्षेप आपसी तनाव का कारण बन सकता है. कुटुंबियों से अनबन हो सकती है. किसी व्यापारिक सदस्य दूर जाना पड़ सकता है. या वह आपसे दूर जा सकता है. आय के संकेत प्राप्त होंगे. व्यापारिक समस्या का समाधान खोजने में सफल होंगे. शासन सत्ता में बैठे लोगों से निकटता का लाभ मिलेगा. माता-पिता से भेंट हो सकती है. खेलकूद प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा.

उपाय:-आज बृहस्पति यंत्र की हल्दी से पांच बार पूजा करें.

Leave a Comment