भारत और न्यूजीलैंड के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज का आखिरी मैच खेला जा रहा है. ये मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम है, क्योंकि मेगा टूर्नामेंट से पहले ये इनका आखिरी मैच है. ऐसे में दोनों ही टीमों ने प्लेइंग 11 में काफी बदलाव किए हैं, ताकी तैयारियों को और मजबूत किया जा सके. टीम इंडिया ने कुल 3 बदलाव किए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में 4 नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.
कप्तान सूर्या ने किए ये 3 बदलाव
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में कुल 3 बदलाव के साथ मैदान पर उतरे हैं. हर्षित राणा, रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. इनकी जगह ईशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है. ईशान किशन और अक्षर पटेल चोट के चलते बाहर थे. वहीं, वरुण चक्रवर्ती को पिछले 2 मैचों में आराम दिया गया था.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
खबर अपडेट हो रही है…