T20 World Cup Prize Money by Edition: T20 वर्ल्ड कप के अब तक 9 एडिशन खेले जा चुके हैं और 10वें की शुरुआत होने जा रही है. 10वां एडिशन यानी कि T20 वर्ल्ड कप 2026 के मेजबान भारत और श्रीलंका हैं. फाइनल को मिलाकर T20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 55 मैच खेले जाएंगे, जो कि 7 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित होंगे. इस बार के T20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी बात 20 टीमों का होना. ये टूर्नामेंट के इतिहास में टीमों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या हैं. इस बार की चैंपियन टीम को कितना इनाम मिलेगा, उसका तो आने वाले समय में पता चल ही जाएगा. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि पिछले 9 एडिशन में सबसे ज्यादा प्राइज मनी किस T20 वर्ल्ड कप में मिली है?
T20 वर्ल्ड कप का सबसे महंगा एडिशन कौन सा?
ICC T20 वर्ल्ड कप के जो पिछले 9 एडिशन खेले गए हैं, उसमें सबसे महंगा एडिशन पिछला वाला ही यानी T20 वर्ल्ड कप 2024 ही रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भारत ने जीता था, जिसमें कुल प्राइज मनी 11.25 मिलियन डॉलर बांटी गई. इसमें से चैंपियन बनने वाली टीम इंडिया को 2.45 मिलियन डॉलर मिले, जो रकम भारतीय रुपयों में 20.36 करोड़ रुपये होती है.

भारत दो बार बना चैंपियन, प्राइज मनी में कितना फर्क?
टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनने पर मिली रकम उसके इस टूर्नामेंट में पहली बार चैंपियन बनने की रकम से कहीं ज्यादा रहे. भारत को एमएस धोनी की कप्तान 2007 में खेले T20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन जीतने पर जहां 1.2 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12.5 करोड़ रुपये मिले थे. वहीं 2024 के चैंपियन बने रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए वो रकम उसके डेढ़ गुणा से ज्यादा रही.

किस T20 वर्ल्ड कप में कितनी प्राइज मनी मिली?
अब आपने ये तो जान लिया कि अब तक के सबसे महंगे T20 वर्ल्ड कप में कितनी धनराशि प्राइज मनी के तौर पर बांटी गई. उसके अलावा 17 साल के अंतराल पर दो बार T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया को मिली प्राइज मनी में कितना बड़ा अंतर रहा? लेकिन, अब तक जो 9 एडिशन T20 वर्ल्ड कप में खेले गए हैं, उनमें से हरेक में चैंपियन बनी टीम पर कितना पैसा बरसा?
2007 में T20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन हुआ, जिसका चैंपियन बनने पर टीम इंडिया को 1.2 मिलियन डॉलर मिले थे. 2009 में खेले T20 वर्ल्ड कप के दूसरे एडिशन में पाकिस्तान ने चैंपियन का चोला पहना और उसे 800,000 डॉलर की प्राइज मनी मिली. इतनी ही प्राइज मनी T20 वर्ल्ड कप के तीसरे एडिशन में इंग्लैंड को भी जीतने पर मिली थी, जो कि 2010 में खेली गई थी. 2012 में T20 वर्ल्ड कप का खिताब वेस्ट इंडीज ने जीता. वहीं 2014 में श्रीलंका की टीम चैंपियन बनीं. इन दोनों को मिलने वाली प्राइज मनी 1.1 मिलियन डॉलर की रही.

2016 में वेस्ट इंडीज की टीम फिर से T20 वर्ल्ड कप जीती और उसे इस बार इनाम के तौर पर 1.6 मिलियन डॉलर मिले. यही प्राइज मनी अगले दो T20 वर्ल्ड कप में भी दी गई. 2021 और 2022 में खेले अगले दो वर्ल्ड कप इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे. वहीं 2024 में T20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन खेला गया, जो भारत के नाम रहा. 2024 T20 वर्ल्ड कप में मिली प्राइज मनी उसके पिछले एडिशन की प्राइज मनी से कहीं ज्यादा थी.
T20 वर्ल्ड कप का इतिहास रहा है. अब तक किसी भी मेजबान टीम ने इसे नहीं जीता है और ना ही कोई टीम खिताब को डिफेंड कर पाई है. उम्मीद है कि भारत इस बार टूर्नामेंट के उस इतिहास को पलटने का काम करता दिखेगा.