IND vs PAK, U19 World Cup 2026: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में 1 फरवरी को भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होने वाले हैं. इस मुकाबले में सबकी निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी. सबको पता है कि अगर सूर्यवंशी का बल्ला चला तो फिर भारत के लिए मैच जीतना मुश्किल नहीं होगा. ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि कि पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड कैसा है? वैभव ने पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अंडर 19 वनडे मुकाबले खेले नहीं हैं. पाकिस्तान से जब भी उनका आमना-सामना हुआ है तो मल्टी नेशन मुकाबले में ही देखने को मिला है. अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप भी वैसा ही एक टूर्नामेंट हैं, जहां वैभव सूर्यवंशी के पास पाकिस्तान के खिलाफ अपना दमखम दिखाने का एक और मौका होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ कितने मैच खेल चुके हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी का पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 वनडे में ये चौथा मैच होगा. इससे पहले खेले 3 मुकाबले में उनका रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. वो तीनों मुकाबले पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने अंडर 19 एशिया कप में खेले हैं. वैभव सूर्यवंशी का उन 3 मुकाबलों में बेस्ट स्कोर सिर्फ 26 रन का है, जो कि उन्होंने पिछली टक्कर में ही बनाया था. भारत और पाकिस्तान के अंडर 19 टीमों की आखिरी भिड़ंत पिछले साल अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में हुई थी, जहां भारत को हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी का कैसा है प्रदर्शन?
वैभव सूर्यवंशी के पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 3 मैचों में 10.66 की बेहद मामूली औसत से 32 रन ही बनाए हैं. साफ है कि पाकिस्तान के खिलाफ चौथी बार जब वैभव सूर्यवंशी खेलने उतरेंगे तो उनके पास बेहतर परफॉर्म करने की एक नहीं कई वजहें होगी.
पहली वजह पाकिस्तान को हराना तो रहेगा ही. लेकिन उसके अलावा दूसरी वजह उनके खिलाफ खुद के रिकॉर्ड को दुरुस्त करने का भी होगा. पाकिस्तान ही अभी तक एक ऐसी टीम है जिसके खिलाफ अंडर 19 वनडे में वैभव सूर्यवंशी की कोई बड़ी पारी नहीं है. एक और वजह पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी के बेहतर खेल की उनसे सूद समेत हिसाब बराबर करना होगा. भारत अगर 1 फरवरी को अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले में हराती है तो उसी के साथ पाकिस्तान सिर्फ हारेगा नहीं बल्कि टूर्नामेंट से भी कन्फर्म तौर पर बाहर हो जाएगा.
वैभव सूर्यवंशी के 5 साथियों ने पाकिस्तान से मैच पर क्या कहा?
पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा खेलने की वैभव सूर्यवंशी की तो अपनी वजहें होंगी ही, इसके अलावा उनके साथ खेलने वाले 5 साथी खिलाड़ियों ने भी महामुकाबले को लेकर अपनी बड़ी बात कही है. उन सबका कहना है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए तैयार हैं. वो उसे बस एक आम मैच के तौर पर लेना चाहते हैं. सभी का इरादा मैच के दिन अपना बेस्ट देने पर है. ऐसा कहने वाले वैभव सूर्यवंशी के साथी खिलाड़ियों में कप्तान आयुष म्हात्रे के अलावा विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू, दीपेश देवेंद्रन और हेनिल पटेल के नाम शामिल हैं.
View this post on Instagram
भारत-पाकिस्तान का U19 वर्ल्ड कप में कैसा है रिकॉर्ड?
अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 5-5 मैच दोनों टीमों ने जीते हैं. मतलब, इतिहास कांटे का है, जो 1 फरवरी के रोमांच को और बढ़ाता दिख रहा है.