T20 WC 2026 में बांग्लादेश बायकॉट पर श्रीलंका का बड़ा बयान आया सामने

ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट केवल क्रिकेट के रोमांच के लिए ही नहीं, बल्कि बांग्लादेश के बाहर होने से जुड़े विवाद के कारण भी लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बांग्लादेश ने भारत में अपने मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद यह मामला ICC और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच टकराव का रूप ले गया.

बांग्लादेश का ICC से अनुरोध

वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश ने ICC से अनुरोध किया था कि उसके सभी मुकाबले भारत के बजाय श्रीलंका में आयोजित किए जाएं. हालांकि ICC ने सुरक्षा संबंधी दलीलों को स्वीकार नहीं किया और साफ कर दिया कि तय कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. बांग्लादेश लगातार अपने रुख पर अड़ा रहा, जिसके बाद ICC ने उसकी मांग खारिज करते हुए कड़ा फैसला लिया. बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और उसकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को शामिल किया गया.

इस पूरे विवाद के बीच भारत के साथ सह-मेजबान देश श्रीलंका ने पहली बार सार्वजनिक रूप से अपना पक्ष रखा है. श्रीलंका क्रिकेट के सचिव बंदुला दिसानायके ने कहा कि उनका देश किसी भी क्षेत्रीय या राजनीतिक विवाद का हिस्सा नहीं बनना चाहता. उन्होंने स्पष्ट किया कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश तीनों ही श्रीलंका के मित्र राष्ट्र हैं और श्रीलंका सभी के साथ तटस्थ रवैया अपनाए हुए है.

पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा

दिसानायके ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में किसी देश की ओर से टूर्नामेंट की मेजबानी को लेकर कोई अनुरोध आता है, तो श्रीलंका उस पर विचार करने के लिए तैयार रहेगा. गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों टीमें अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ तटस्थ स्थानों पर मुकाबले खेलती हैं. इसी वजह से पाकिस्तान अपने सभी टी20 वर्ल्ड कप 2026 मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा.

श्रीलंका के खेल मंत्री सुनील कुमारा गमागे ने भी कहा है कि उनकी सरकार टूर्नामेंट के सुचारू आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबलों को लेकर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं.

भारत और बांग्लादेश के बीच यह विवाद उस समय शुरू हुआ था जब आईपीएल से बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को अचानक बाहर कर दिया गया. इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने लीग मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की थी. लेकिन ICC के अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश पीछे नहीं हटा, जिससे उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा.

Leave a Comment