PAK vs AUS: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आकाश चोपड़ा ने दिया करारा जवाब, दिखाया आईना

Aakash Chopra- Shehbaz Sharif: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को करारा जवाब दिया है. आकाश चोपड़ा ने पाकिस्तानी PM को एक तरह से आईना दिखाया है. उन्होंने उन्हें उनकी टीम की हकीकत बताई है. वैसे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने ऐसा किया किस बात पर? इसके तार पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के उस रिएक्शन से जुड़े हैं, जो लाहौर में खेले पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया पर पाकिस्तान की जीत के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.

शहबाज शरीफ को पाकिस्तान की जीत लगी बहुत बड़ी

पाकिस्तान ने लाहौर में खेले पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन से हराया. उस जीत के साथ उसने 3 T20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली. पाकिस्तान की उस फतेह के बाद शहबाज शरीफ इतने गदगद हुए कि अपने एक्स हैंडल पर टीम को शाबाशी दे डाली. उन्होंने लिखा- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले T20 में जोशीले प्रदर्शन के लिए वेलडन टीम पाकिस्तान. उन्होंने आगे लिखा कि मैं मोहसिन नकवी और उनकी टीम को भी मुबारकबाद देना चाहूंगा जिन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत करने का काम किया है. ये देश के लिए गर्व का पल है.

आकाश चोपड़ा ने दिखाया आईना

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने शहबाज शरीफ के इस बयान पर ऐतराज जताते हुए उन्हें करारा जवाब दिया. उन्होंने बड़ी ही शालीनता के साथ पाकिस्तानी पीएम को जवाब दिया और कहा कि ये एक बाइलेट्रल T20I मुकाबला था, वो भी ऑस्ट्रेलिया की B टीम के खिलाफ. क्योंकि, बहुत सारे उसके मेन प्लेयर्स तो इस मैच में खेले ही नहीं. वहीं 170 रन के मैच में 20 रन से मिली जीत को कहीं से भी जोश से लबरेज नहीं कहा जा सकता.

31 जनवरी और 1 फरवरी को बाकी दो T20I

T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 T20 सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर है. पाकिस्तान ने सीरीज का पहला मैच जीत लिया है. अब दूसरा और तीसरा T20I भी लाहौर में ही 31 जनवरी और 1 फरवरी को खेला जाएगा.