WPL 2026: RCB को मिला फाइनल का टिकट, प्लेऑफ की रेस में UP वॉरियर्स को बड़ा झटका

RCB vs UPW, Women’s Premier League: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए लीग स्टेज में अपनी मजबूत स्थिति को और मजबूत कर लिया. वडोदरा के कोटंबी स्टेडियम में खेले गए 18वें मैच में RCB ने UP वॉरियर्स को हराकर सीधे फाइनल में का टिकट हासिल कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 मैचों में छठी जीत अपने नाम की है. वहीं, UP वॉरियर्स के लिए अब प्लेऑफ की रेस और मुश्किल हो गई है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आसान जीत

इस मैच में टॉस जीतकर RCB ने पहले गेंदबाजी चुनी और UP वॉरियर्स की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बनाने दिए. UP वॉरियर्स की इस पारी में कप्तान मेग लैनिंग और दीप्ति शर्मा ने शानदार पारियां खेलीं. लेकिन बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाई, और RCB के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. मेग लैनिंग ने 41 रन और दीप्ति शर्मा ने 55 रन ठोके. लेकिन इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी.

जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी RCB की शुरुआत बेहद धमाकेदार रही. ओपनर ग्रेस हैरिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उनके साथ कप्तान स्मृति मंधाना ने भी नाबाद 54 रन बनाए और मुकाबले को एकतरफा कर दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए कुल 108 रन जोड़े. ग्रेस हैरिस के आउट होने के बाद स्मृति मंधाना ने टीम को जीत तक पहुंचाया.