IND vs NZ: 7 छक्के… शिवम दुबे का कहर, सिर्फ 15 गेंदों पर ठोकी फिफ्टी

Shivam Dube Fifty vs New Zealand: भारत के विस्फोटक ऑलराउंडर शिवम दुबे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. सीरीज के चौथे टी20 में उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जो भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में तीसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी है. शिवम दुबे की इस तूफानी पारी में एक से बढ़कर एक छक्के शामिल रहे.

शिवम दुबे का तूफानी अर्धशतक

शिवम दुबे ने ये पारी एक अहम मौके पर खेली. वह जब क्रीज पर आए तो टीम इंडिया ने 63 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन शिवम दुबे ने आते ही 101 मीटर का लंबा छक्का जड़ा और फिर चौके-छक्कों की बारिश कर दी. देखते ही देखते उन्होंने 15 गेंदों पर 50 रन का आंकड़ा छू लिया. इस धमाकेदार अर्धशतक तक पहुंचने के लिए दुबे ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए, जिससे उनकी स्ट्राइक रेट आकाश छू गई. शिवम दुबे ने इस मुकाबले में कुल 23 गेंदों का सामना किया और 65 रन बनाए. लेकिन रन आउट के चलते वह अपना विकेट गंवा बैठे. शिवम दुबे की इस पारी में कुल 3 चौके और 7 छक्के शामिल रहे.

भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में अब उनसे आगे सिर्फ दो नाम हैं, युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा. युवराज सिंह ने 12 गेंदों पर ये कारनामा किया है. वहीं, अभिषेक शर्मा ने इसी सीरीज के दौरान 14 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया था.

ईश सोढ़ी को जमकर बनाया निशाना

खास बात यह रही कि पारी के 12वें ओवर में उन्होंने न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी को जमकर निशाना बनाया. इस एक ओवर में दुबे ने 2, 4, 6, 4, 6, 6 बटोरते हुए कुल 29 रन बनाए. वहीं, एक वाइड बॉल भी रही, यानी टीम इंडिया ने इस ओवर में कुल 29 रन बनाए. इस दौरान शिवम दुबे ने 3 छक्के और 2 चौके जड़े.