Abhishek Sharma Golden Duck vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला खामोश रहा. विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में वह कुछ खास नहीं कर सके. इस मैच में अभिषेक पहली ही गेंद पर गोल्डन डक बनाकर पवेलियन लौट गए. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर आउट किया, जहां अभिषेक ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वह कैच आउट हो गए. इसी के साथ वह दो शर्मनाक लिस्ट में एक साथ शामिल हो गए.
4 मैचों में 2 बार गोल्डन डक
अभिषेक शर्मा के लिए ये सीरीज अभी तक उतार चढ़ाव से भरी रही है. जब भी उनका बल्ला चला है, उन्होंने बड़ा स्कोर बनाया है या फिर गोल्डन डक पर आउट हुए हैं. अभिषेक ने जहां पहले और तीसरे मैच में धमाकेदार पारियां खेलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी थी, वहीं दूसरे और चौथे मैच में वह अपनी पहले ही गेंद पर आउट हो गए. यह उनका सीरीज में दूसरा गोल्डन डक है. वहीं, बाकी दो मैचों में उन्होंने 35 गेंदों पर 84 रन और 20 गेंदों पर 68 रनों की विस्फोटक पारियां खेलीं हैं.
इन शर्मनाक लिस्ट में हुए शामिल
अभिषेक अब भारतीय ओपनर्स की उस शर्मनाक लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जो टी20 इंटरनेशनल मैचों में पारी की पहली गेंद पर आउट हुए हैं. उनके अलावा इस लिस्ट में केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा और संजू सैमसन का नाम शामिल है. संजू सैमसन तो पिछले मैच में ही पारी की पहली गेंद पर आउट हुए थे. लेकिन इस बार अभिषेक ने पहली गेंद पर स्ट्राइक लेने का फैसला किया और अपना विकेट गंवा बैठे.
इसके अलावा, अभिषेक शर्मा अब भारतीय ओपनर्स की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा गोल्डन डक बनाने वालों की लिस्ट में भी शामिल हो गए हैं. अभिषेक शर्मा दूसरी बार गोल्डन डक का शिकार बने हैं. केएल राहुल और संजू सैमसन के साथ भी 2-2 बार ऐसा हुआ है. वहीं, रोहित शर्मा 3 गोल्डन डक के साथ टॉप पर हैं. बता दें, सीरीज पहले ही भारत के नाम हो चुकी है, लेकिन चौथे मैच में अभिषेक का यह खराब प्रदर्शन टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय बन सकता है. अभिषेक ने 2025 में टी20 में शानदार फॉर्म दिखाई है, लेकिन इस सीरीज में उनकी कंसिस्टेंसी सवालों के घेरे में है.