ICC Women’s T20 World Cup 2026: बांग्लादेश खेलेगा टी20 वर्ल्ड कप, ऐसे किया क्वालिफाई

ICC Women’s T20 World Cup 2026: बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. नेपाल के मुलपानी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सुपर-सिक्स स्टेज के एक मैच में बांग्लादेश ने थाईलैंड महिला टीम को 39 रनों से हराकर अपनी जगह पक्की की. बांग्लादेश ने महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में दमदार खेल दिखाया और बिना कोई मैच हारे टी20 वर्ल्ड कप 2026 का टिकट हासिल किया. उसने ग्रुप स्टेज में सभी 4 मैच जीते. इसके बाद सुपर-6 राउंड में लगातार 3 जीत हासिल कीं.

बांग्लादेशी टीम की आसान जीत

इस मैच में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. लेकिन बांग्लादेश ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया. टीम की बल्लेबाजी में सोभाना मोस्तारी ने शानदार पारी खेली, उन्होंने 42 गेंदों पर 59 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, जुऐरिया फर्दौस ने भी 45 गेंदों पर 56 रन बनाकर टीम को शानदार शुरुआत दी. पारी के अंत में रितु मोनी ने 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया.

दूसरी ओर, थाईलैंड के लिए थिपाचा पुत्थावोंग ने कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, ओन्निचा कामचोम्फू ने 2 सफलता अपने नाम कीं. फन्नीता माया ने भी 1 विकेट हासिल किया.

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने बरपाया कहर

166 रनों के टारगेट का बचाव करते हुए बांग्लादेश की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. मरूफा अख्तर ने पारी की पहली ही गेंद पर टीम को सफलता दिलाई. हालांकि, इसके बाद नत्थाकन चंथम ने 46 रन, नन्नापत कोंचरोएनकाई ने 29 रन और नारुएमोल चाईवाई ने 30 रनों की पारी खेली. लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहीं, जिसके चलते थाईलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी.

इस दौरान मरूफा अख्तर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. वहीं, रितु मोनी और शोर्ना अख्तर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. फहिमा खातून ने भी 1 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया. सुपर-6 राउंड में बांग्लादेश के अभी भी 2 मैच बाकी हैं, लेकिन वह पहले की क्वालिफाई कर चुकी है.