Rohit Sharma- Anupam Kher: न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज खेलने के बाद रोहित शर्मा ज्यादा टाइम अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं. इस बीच वो कुछ एड शूट में भी बिजी नजर आए. ऐसे ही मुंबई में एक शूट के दौरान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ वैनिटी वैन में स्टू़डियो के बाहर बैठे थे, तभी एक एक्टर उनकी गाड़ी में घुस गया. (Photo: Instagram)
रोहित शर्मा के वैनिटी वैन में वो एक्टर जानबूझकर नहीं बल्कि गलती से घुसा था. वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि अनुपम खेर रहे. खुद अनुपम खेर ने ही रोहित के साथ हुई इस एक्सीडेंटल मुलाकात की जानकारी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी. (Photo: Instagram)
अनुपम खेर के मुताबिक महबूब स्टूडियो शूट था, जहां लोकेशन के बाहर कई सारे वैनिटी वैन खड़े थे. उन्होंने कहा कि गलती से वो गलत वैनिटी वैन में चढ़ गए. जब वो अंदर गए तो देखा कि रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका बैठी थीं. पोस्ट में उन्होंने रोहित को अपने चहेता क्रिकेटर बताया. (Photo: Instagram)
अब जब रोहित शर्मा से मुलाकात हो ही गई तो अनुपम खेर ने साथ में फोटो भी खिंचा ली. रोहित और उनकी पत्नी रितिका के साथ तस्वीरों को अनुपम खेर ने शेयर भी किया. (Photo: Instagram)
अनुपम खेर ने रोहित शर्मा की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि वो क्रिकेटर तो बेहतरीन हैं ही लेकिन इंसान भी उतने ही अच्छे हैं. वो जितने कूल हैं, उतने ही मस्तमौला. वो का काफी रियल हैं. (Photo: Instagram)



