जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रेंडन सेनजेरे ने मंगलवार को भारत के खिलाफ ग्रुप-2 के सुपर सिक्स मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
ग्रुप 2 के इस मुकाबले में भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है। वहीं, जिम्बाब्वे ने अपने दोनों मैच गंवाए और वो आखिरी स्थान पर हैं।
भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं जबकि जिम्बाब्वे की कमान ब्रेंडन सेनजेरे संभाल रहे हैं। भारत ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड को डीएलएस पद्यति के आधार पर 141 गेंदें शेष रहते सात विकेट से मात दी थी। वहीं, जिम्बाब्वे को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के हाथों 142 गेंदें शेष रहते 8 विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत की युवा टीम को अपने ओपनर वैभव सूर्यवंशी से एक बार फिर विस्फोटक पारी की उम्मीद रहेगी जबकि जिम्बाब्वे की कोशिश जीत दर्ज करके बड़े उलटफेर को अंजाम देने की होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत अंडर-19 प्लेइंग 11 – आरोन जॉर्ज, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडु (विकेटकीपर), वेदांत त्रिवेदी, आरएस अंबरिश, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, हेनिल पटेल और उद्धव मोहन।
जिम्बाब्वे अंडर-19 प्लेइंग 11 – नाथानील लाबंगाना (विकेटकीपर), ध्रुव पटेल, कियान ब्लिगनाट, ब्रेंडन सेनजेरे (कप्तान), लीरॉय चिवाउला, माइकल ब्लिगनाट, सिंबाराशे मुदजेंगेरेरे, ताकुदवा मकोनी, तातेंदा चिमुगोरो, पनाशे माजाई और वेबस्टर मदिधी।