IND vs ZIM: अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप में भारत अपने चौथे मुकाबले में जिम्बाब्वे का सामना कर रहा है. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया में बदलाव है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच के लिए आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारत की अंडर 19 टीम में विराट कोहली के ‘गुरुभाई’ उद्धव मोहन को शामिल किया गया है. वो मोहम्मद इनान की जगह खेल रहे हैं. इसके अलावा भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं है.
भारतीय प्लेइंग 11 में आया विराट कोहली का ‘गुरुभाई’
मोहम्मद इनान की जगह भारत की अंडर 19 टीम की प्लेइंग इलेवन में आए उद्धव मोहन भी तेज गेंदबाज हैं. वो दिल्ली के क्रिकेटर हैं और उसी एकेडमी से आते हैं, जहां पर विराट कोहली ने क्रिकेट का ककहरा सीखा था. इसी लिहाज से वो विराट कोहली के ‘गुरुभाई’ भी हुए क्योंकि दोनों के कोच कहीं ना कहीं राजकुमार शर्मा ही हैं.