ऐसा तब है जब इन दोनों से ही सबसे पहले शतक की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि, शतक की तलाश के बीच वैभव सूर्यवंशी और समीर मिन्हास में एक अलग ही होड़ मची है. ऐसा लग रहा है जैसे भारत-पाकिस्तान के इन बल्लेबाजों का इरादा बस एक-दूसरे से आगे निकलने का है.
सूर्यवंशी-मिन्हास के बीच अलग ही होड़
अब सवाल है कि और समीर मिन्हास के बीच होड़ किस बात को लेकर है? तो उसका पता आपको तब चलेगा जब आप अंडर 19 वनडे वर्ल्ड कप 2026 में उन दोनों के अब तक के परफॉर्मेन्स ग्राफ देखेंगे. टूर्नामेंट में खेले पहले 3 मैचों के बाद दोनों के आंकड़े लगभग एक जैसे दिखते हैं. कहीं भारत के वैभव सूर्यवंशी आगे दिखते हैं तो कहीं पर पाकिस्तान के समीर मिन्हास. ऐसा क्या है सूर्यवंशी और मिन्हास के आंकड़ों में, आइए जरा वो भी जान लेते हैं.
वैभव और मिन्हास ने अब तक क्या किया?
U19 वर्ल्ड कप 2026 में खेले पहले 3 मैचों के बाद वैभव सूर्यवंशी ने 38 की औसत और 121.27 की स्ट्राइक रेट से 114 रन बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाए हैं. पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने टूर्नामेंट के पहले 3 मैचों में 112 रन 56 की औसत और 95.72 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए हैं.
वैभव Vs मिन्हास: कौन, कहां, किससे आगे?
अब अगर सूर्यवंशी और मिन्हास के आंकड़े देखें तो लगेगा कि इन दोनों में अपनी ही रेस चल रही है. पहले 3 मैचों के बाद रन के मामले में वैभव आगे हैं तो फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने में दोनों के बीच मुकाबला बराबरी पर है. औसत का बेस्ट है तो स्ट्राइक रेट के मामले में वैभव सूर्यवंशी उनसे आगे है. समीर मिन्हास ने अगर 2 चौके ज्यादा मारे हैं तो वैभव सूर्यवंशी ने छक्के उनसे दोगुने लगाए हैं.
इन 11 बल्लेबाजों ने जमाए शतक
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में जिन 11 बल्लेबाजों ने अब तक शतक लगाए हैं, उनमें जापान के ह्यूगो टानी केली, साउथ अफ्रीका के मोहम्मद बुलबुलिया, वेस्टइंडीज के जैकरी कार्टर, श्रीलंका के विरन चामुदिता, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव होगान, अमेरिका के एडनिथ जैंब, श्रीलंका के दिमांथा महाविताना, ऑस्ट्रेलिया के विल मालाजुक, इंग्लैंड के बेन माइस, साउथ अफ्रीका के जेसन रॉल्स और अमेरिका के नितिश सुदिनि का नाम है.