‘अभिषेक शर्मा की नकल मत करो’… संजू सैमसन को नाकामी के बाद मिला सख्त संदेश

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में दो हफ्ते से भी कम समय बचा है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन की फॉर्म परेशानी की वजह बन गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज को नाकामी हाथ लगी है. टीम इंडिया ने ये तीनों मैच तो जीते लेकिन सैमसन का न चल पाना अब चिंता का सबब बन रहा है. मगर सैमसन को नाकामी क्यों मिल रही हैं? क्या वजह है जो वो रन बनाने में नाकाम हो रहे हैं? क्या वो अभिषेक शर्मा की ‘नकल’ कर रहे हैं? टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का तो यही मानना है.

रविवार 25 जनवरी को टी20 सीरीज तीसरे मैच में संजू सैमसन पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए. पिछले 2 मैच में भी वो बुरी तरह फेल हुए थे और उनके स्कोर 10 और 6 रन रहे थे. इस तरह सीरीज के 3 मैच में वो 13 गेंद खेलकर सिर्फ 16 रन ही बना सके. कुल मिलाकर जिस तरह की उम्मीद उनसे की जा रही थी, वो उसमें नाकाम रहे हैं और ऐसे में उनको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सैमसन की आलोचनाओं के बीच रहाणे ने एक बहुत ही अहम बात कही है.

तीसरे टी20 मैच के बाद क्रिकबज के एक शो में सैमसन की चर्चा होने पर रहाणे ने बताया कि भारतीय ओपनर कहां गलती कर रहा है. रहाणे का मानना है कि सैमसन अपने साथी ओपनर अभिषेक की नकल करते हुए पहली गेंद से बड़े शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका उन्हें नुकसान हो रहा है. रहाणे ने कहा, “कभी-कभी ऐसा होता है कि दूसरी तरफ से अभिषेक शर्मा जैसा बल्लेबाज होता है जो तेजी से रन बना रहा होता है. सैमसन भी इसको लेकर दबाव में होंगे और फिर वो अभिषेक शर्मा की बराबरी करना चाहेंगे. संजू के लिए सबसे अहम चीज ये है कि वो अपने खेल पर टिके रहें और खुद को पूरा बैक करें.”

सैमसन का ये प्रदर्शन ऐसे वक्त में आया है, जब बाकी सभी बल्लेबाज इस सीरीज में धुआंधार प्रदर्शन कर रहे हैं, खास तौर पर ईशान किशन ने टीम में लौटते ही ताबड़तोड़ रन बरसाए हैं. दूसरे मैच में ईशान ने सिर्फ 32 गेंदों में 76 रन कूट दिए थे, जबकि तीसरे मैच में भी 13 गेंदों में 28 रन बनाए. रहाणे का मानना है कि इस स्थिति में टीम मैनेजमेंट को भी सैमसन से बात कर उन्हें भरोसा दिलाना चाहिए. पूर्व कप्तान के मुताबिक, “टीम आम तौर पर उस खिलाड़ी को देखती है, जो लय में होता है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. इसलिए संजू सैमसन से बात किए जाने की जरूरत है. उन्हें आजादी दें. वो एक क्वालिटी प्लेयर है और एक मैच विनर हैं.”