Abhishek Sharma Fifty: सिर्फ 14 गेंदों में हाहाकारी अर्धशतक, न्यूजीलैंड को जमकर धोया, तोड़ा ईशान का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा का बल्ला लगातार हल्ला बोल रहा है और फिलहाल तो रुकने का नाम नहीं ले रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में ही तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों को हिला चुके अभिषेक ने तीसरे मुकाबले में तो उनकी धज्जियां ही उड़ा दीं. गुवाहाटी में सीरीज के तीसरे मैच में अभिषेक ने सिर्फ 14 गेंदों में हाहाकारी अर्धशतक जमाकर तहलका मचा दिया. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इसके साथ ही भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जमा दिया, जबकि 48 घंटों में ही ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में सीरीज के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की लेकिन उसके बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने में नाकाम रहे और 20 ओवर में सिर्फ 153 रन का स्कोर ही खड़ा कर सके. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक बैटिंग करते हुए पावरप्ले के अंदर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.

(खबर अपडेट हो रही है)