T20 World Cup 2026: पाकिस्तान ने ICC टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान की टीम में 15 खिलाड़ियों को जगह मिली है, जिसकी कमान सलमान अली आगा के हाथों में होगी. पाकिस्तान की टीम की घोषणा सलमान अली आगा और आकिब जावेद ने मिलकर की, जिसमें सबसे हैरानी वाली बात हारिस रऊफ का बाहर होना रहा. रऊफ के अलावा रिजवान को भी टीम में जगह नहीं मिला. वहीं बाबर आजम पर टीम मैनेजमेंट ने भरोसा जताया है.
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कर 2026 में अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ करना है. ये मुकाबला कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला जाएगा. 20 टीमों के बीच मचने वाले घमासान में पाकिस्तान की टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके अलावा भारत, नामीबिया, नीदरलैंड्स और USA की टीम है.
PAKISTAN’S SQUAD FOR THE T20 WORLD CUP 2026
pic.twitter.com/BHssVwcXQE
— junaiz (@dhillow_) January 25, 2026
PAKISTAN’S SQUAD FOR THE T20 WORLD CUP 2026