प्रो रेसलिंग लीग: पॉइंट्स टेबल में महाराष्ट्र केसरी सबसे ऊपर, जानें बाकी टीमों का हाल

प्रो रेसलिंग लीग 2026 प्रतियोगिता 15 जनवरी से नोएडा इंडोर स्टेडियम में चल रही है, जिसमें देशभर के कुश्ती प्रेमी शानदार मुकाबलों के लिए जुटे हुए हैं. यह लीग 1 फरवरी तक चलेगी, जिसमें छह शीर्ष टीमें- पंजाब रॉयल्स, यूपी डोमिनेटर्स, महाराष्ट्र केसरी, दिल्ली दंगल वॉरियर्स, हरियाणा थंडर्स और मुंबई दंगल टाइगर्स हिस्सा ले रही हैं. इस लीग में खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो महाराष्ट्र केसरी ने 6 पॉइंट्स हासिल करके नंबर एक पर जगह बनाई हुई है. इन्होंने 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में जीत हासिल की है.

वहीं दूसरे नंबर पर 4 अंक के साथ यूपी डोमिनेटर्स हैं, जिन्होंने 4 मैच खेले, जिसमें से 2 में जीत दर्ज की और 2 में हार का सामना करने पड़ा है. तीसरे नंबर पर हरियाणा थंडर्स है. इनको भी 4 पॉइंट्स मिले हैं, लेकिन इन्होंने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें से दो में जीत हासिल की है और एक मैच हार गए हैं. चौथे नंबर पर पंजाब रॉयल्स को भी 4 पॉइंट्स मिले हैं, इन्होंने भी 3 मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत दर्ज की है और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

टेबल में 3 पॉइंट के साथ पांचवें नंबर पर दिल्ली दंगल वॉरियर्स है, जिसने 3 मैच खेले हैं. इसमें उसे सिर्फ एक में जीत मिली है, बाकी दो में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं सबसे लास्ट में मुंबई दंगल टाइगर्स है, जो अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों हार चुके हैं.

Pwl

फाइनल और सेमीफाइनल कब?

इस लीग का पहला सेमीफाइनल 30 जनवरी को, दूसरा सेमीफाइनल 31 जनवरी और 1 फरवरी 2026 को ग्रैंड फाइनल मैच होगा. इन सभी मुकाबलों का आयोजन शाम 8 बजे से रात 10:30 बजे तक किया जाएगा.

17 देशों के पहलवान ले रहे हिस्सा

प्रो रेसलिंग लीग 2026 में इस बार कुल 17 देशों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें भारत, ईरान, अजरबैजान, मंगोलिया, जापान, पोलैंड, कनाडा, जॉर्जिया सहित कई प्रमुख कुश्ती राष्ट्र शामिल हैं. जापान जैसे देश के खिलाड़ियों की भागीदारी ने इस लीग को वास्तविक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है.

1.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि

लीग के विजेता फ्रेंचाइजी को 1.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि उपविजेता टीम को 75 लाख रुपए मिलेंगे. इसके अलावा व्यक्तिगत प्रदर्शन को भी प्रोत्साहित किया जाएगा प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट को 2.5 लाख, डेली प्लेयर ऑफ द मैच को 50,000, फाइटर ऑफ द मैच को 25,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी.