आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के अभी तक दोनों मैच जीते हैं और अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होने जा रहा है. जहां भारतीय टीम पहले ही अगले राउंड में जगह बना चुकी है तो वहीं न्यूजीलैंड को ऐसा करने के लिए हर हाल में आज का मैच जीतना होगा. उसके पिछले दोनों मैच बारिश के कारण रद्द हो गए थे, जिसके चलते वो सिर्फ 2 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है.
भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग-11
भारतः आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, ऐरन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अम्बरीश, मोहम्मद इनान, हेनिल पटेल, खिलन पटेल
न्यूजीलैंडः टॉम जोन्स (कप्तान), आर्यन मान, ह्यूगो बोग, स्नेहित रेड्डी, मार्को विलियम आल्प (विकेटकीपर), जैकब कॉटर, जसकरण संधू, कैलम सैमसन, फ्लिन मोरे, सेल्विन संजय, मेसन क्लार्क