Mohammed Shami 5 Wicket Haul: रणजी ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप में बंगाल की टीम ने एक बार फिर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है. स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने सर्विसेज को दूसरे फेज के पहले मैच में बैकफुट पर धकेल दिया है. मोहम्मद शमी लंबे समय से टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. लेकिन इस मुकाबले में उनकी ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली. मैच की दूसरी पारी में उन्होंने आधी टीम को अकेले ही आउट कर दिया.
मोहम्मद शमी ने खोला पंजा
बंगाल क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बंगाल की टीम अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है. बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 519 रन बनाए थे. लेकिन सर्विसेज की टीम इसके जवाब में कुछ खास नहीं कर सकी और 186 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसके बाद बंगाल ने सर्विसेज को फॉलोऑन देते हुए एक बार फिर बल्लेबाजी के लिए बुलाया. लेकिन इस बार भी सर्विसेज के बल्लेबाज फ्लॉप रहे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक सर्विसेज ने अपनी दूसरी पारी में 231 रन पर 8 विकेट गंवा दिए.
इस पारी में मोहम्मद शमी ने काफी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 16 ओवर में सिर्फ 51 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी फेंके. मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले की पहली पारी में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. उन्होंने पहली पारी में भी 16 ओवर फेंके थे और 37 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे. मोहम्मद शमी का ये फॉर्म बंगाल की टीम के लिए अच्छे संकेत हैं, जो फिलहाल ग्रुप-सी में टॉप पर है. बंगाल ने अभी तक 5 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और चौथी जीत के काफी करीब है.
टीम इंडिया में नहीं मिल रहा मौका
मोहम्मद शमी भले ही घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया में जगह नहीं बना पा रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच पिछले साल मार्च में खेला था, जो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच था. इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2023 के बाद से कोई टेस्ट मैच भी नहीं खेला है.