कई दिन, हफ्ते और महीने बीत गए लेकिन आखिरकार बिल्कुल सही समय पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपने रंग में लौटते दिख रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार ने एक विस्फोटक पारी खेली और ताबड़तोड़ 82 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत तक पहुंचाया. ये भारतीय कप्तान का पिछले करीब 15 महीनों में पहला अर्धशतक था. इस पारी से टीम इंडिया, इसके फैंस और खुद कप्तान सूर्या ने राहत की सांस ली. अपनी बल्लेबाजी से कप्तान ने खुश तो किया ही लेकिन इसके बाद उन्होंने जो किया, उसने हर किसी का दिल जीत लिया. मैच खत्म होने के बाद भारतीय कप्तान ने टीम इंडिया को थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघु के पैर छू लिए.
रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को 209 रन का बड़ा लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 6 रन पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन के विकेट गंवा दिए थे. मगर इसके बावजूद टीम इंडिया ने ईशान किशन के विस्फोटक अर्धशतक की मदद से जोरदार वापसी की, जिसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 37 गेंदों में 82 रन की धुआंधार पारी खेलकर फिनिशिंग टच लगाया.
भारतीय कप्तान ने छुए पैर, वीडियो हिट
भारतीय कप्तान का पिछले 15 महीनों में ये पहला ही अर्धशतक था. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ फिफ्टी जमाई थी लेकिन इसके बाद से ही वो लगातार नाकाम हो रहे थे और उन पर सवाल उठ रहे थे. इसके बावजूद सूर्या लगातार अभ्यास में जुटे रहे. इस अभ्यास में जहां उन्हें गौतम गंभीर समेत अन्य कोच का भी पूरा साथ मिला ही होगा, वहीं ऐसे वक्त में सबसे ज्यादा मदद जिस शख्स ने की होगी, वो थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघु ही हैं.
Best video on the internet : India vs New Zealand, 2nd T20I
– Suryakumar Yadav touches Raghu’s feet, whose role is crucial in his comeback.
– Captain Surya hugs Ishan Kishan
– Hardik Pandya hugs Ishan Kishan
– Abhishek Sharma appreciates Ishan pic.twitter.com/tEqf7FoL2c— Jara (@JARA_Memer) January 24, 2026
ऐसे में मैच खत्म होने के बाद जहां सूर्यकुमार ने गुरु गंभीर समेत अन्य खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और गले लगे, वहीं रघु को देखते ही सबसे पहले भारतीय कप्तान ने उनके पैर छू लिए. ये देखकर रघु भी हैरान रह गए और तुरंत ही उन्होंने सूर्यकुमार को उठा लिया. फिर दोनों गले लगे. कुछ ही हफ्तों पहले ऐसा ही काम तिलक वर्मा ने भी किया था, जब उन्होंने टीम इंडिया को जिताने के बाद रघु के पैर छुए थे.
क्यों इतने खास हैं रघु?
असल में नेट्स में थ्रो-डाउन के जरिए रघु और उनके साथी सभी बल्लेबाजों को अभ्यास करवाते हैं. वो अपने काम में इतने माहिर हैं कि कई बार बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, जो बल्लेबाजों को मैच के लिए तैयार करने में मदद करती है. भले ही उन्होंने खुद इंटरनेशनल या डॉमेस्टिक लेवल पर क्रिकेट नहीं खेला लेकिन दुनियाभर में धूम मचाने वाले भारतीय बल्लेबाजों को अच्छे से तैयार करते रहे हैं. यही कारण है कि वो पिछले 10 साल से भी ज्यादा वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों ने अक्सर मीडिया के सामने रघु और उनके साथी थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट की जमकर तारीफ की है.
