पहले दी गाली, फिर जमकर लुटाए रन… हार्दिक पंड्या ने Live मैच में किया कुछ ऐसा

Hardik Pandya Aggression Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला टीम इंडिया के गेंदबाजों के लिए कुछ खास नहीं रहा. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों ने जमकर रन खर्च किए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इस दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का एक ओवर भी महंगा साबित हुआ.

पंड्या ने पहले दी गाली, फिर लुटाए रन

भारतीय टीम ने भले ही पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन शुरुआत से ही गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने अपनी शुरुआत के दो ओवरों में कुल 13 रन देकर एक विकेट चटकाया, जो अच्छा प्रदर्शन था. लेकिन दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक शानदार डिलीवरी पर विकेट लेने से बाल-बाल बचे, जिसके बाद हार्दिक गुस्से में नजर आए और अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखे, जिसने हर किसी को चौंका दिया, हालांकि उन्होंने ये गुस्सा बल्लेबाज पर नहीं किया.

इसके बाद पारी के आखिरी फेज में हार्दिक पंड्या को 19वां ओवर सौंपा गया, लेकिन यह ओवर उनके लिए खराब रहा. इस ओवर में उन्होंने 12 रन लुटाए और बल्लेबाजों ने 3 चौके जड़ दिए. कुल मिलाकर न्यूजीलैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी यूनिट दबाव में दिखी.

न्यूजीलैंड का बड़ा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड का यह 208 रनों का स्कोर कई मायनों में खास रहा. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद यह सिर्फ दूसरा मौका है जब भारतीय गेंदबाजों ने किसी टी20 इंटरनेशनल मैच में 200 से ज्यादा रन खर्च किए. साथ ही, न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टी20 मैचों में कुल चौथी बार 200+ रन बनाए, जो एक रिकॉर्ड है. भारत के खिलाफ कोई और टीम तीन से ज्यादा बार 200+ स्कोर नहीं बना पाई है. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका ने 3-3 बार भारत के खिलाफ 200+ रन बनाए हैं. वहीं, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार ऐसा किया है.