U19 World Cup: सिर्फ 58 रन पर पूरी टीम ढेर, 9 बल्लेबाजों का हुआ इतना बुरा हाल, 41 गेंदों में इस बॉलर ने जड़ा ‘पंच’

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अभी तक दमदार मुकाबले देखने को मिल रहे थे. खास तौर पर टूर्नामेंट की बड़ी टीमों के बीच मुकाबला कड़ा ही नजर आ रहा था. मगर शुक्रवार को एक ऐसा मैच खेला गया, जिसने हर किसी को चौंका दिया. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया ये मैच सिर्फ 31 ओवर के अंदर खत्म हो गया, जिसमें कुल 119 रन ही बने. इसकी वजह बने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज विल बायरॉम, जिन्होंने अपनी रफ्तार और धार से श्रीलंकाई बैटिंग को ध्वस्त कर दिया और पूरी टीम को सिर्फ 58 रन पर ढेर कर दिया.

एक बॉलर ने श्रीलंका को रौंदा

नामीबिया के विंडहोक में 23 जनवरी को ग्रुप ए में ये मैच खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने पहले बैटिंग की. श्रीलंका की शुरुआत ही धीमी और बेहद खराब रही. पारी के तीसरे ओवर तक टीम का स्कोर सिर्फ 3 रन था और उसके 2 विकेट गिर गए थे. दोनों विकेट चार्ल्स लैछमंड ने लिए. इसके बाद विल बायरॉम की बारी थी और इस युवा पेसर ने एक-एक कर श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलिनय लौटाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 58 रन पर ही ढेर हो गई.

श्रीलंकाई पारी सिर्फ 18.5 ओवर तक चली, जिसमें 6.5 ओवर यानि 41 गेंद विल बायरॉम ने कीं. इन 41 गेंदों में ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने श्रीलंका की आधी टीम का बोरिया बिस्तर बांध दिया था. अपने 6.5 ओवर के स्पैल में बायरॉम ने सिर्फ 14 रन दिए और 5 विकेट हासिल किए. श्रीलंकाई पारी की हालत ये रही कि उसके 11 में से 9 बल्लेबाज सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हुए. सिर्फ कविजा गमागे (10) और चामिक हीनाटिगाला (14) दहाई का आंकड़ा छू सके.

आसानी से जीत गई ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया के लिए ये लक्ष्य कभी भी मुश्किल नहीं होने वाला था और यही हुआ भी. हालांकि, टीम ने पहले ओवर में ही ओवर विल मलाजुक का विकेट गंवा दिया था, जिन्होंने कुछ दिन पहले ही अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया था. मगर इसके बाद नितेश सैम्युअल और स्टीवन हॉगन ने मिलकर टीम को 12 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 62 रन बनाकर 9 विकेट से ये मैच जीत लिया.