UPW vs GG Live Score: UP का खराब आगाज, पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज

UPW vs GG Live Score: वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 के 14वें मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स का आमना-सामना हो रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम ने 8 विकेट खोकर 154 रनों का स्कोर खड़ा किया।

सोफी डिवाइन ने नाबाद अर्धशतक जड़ा। गुजरात के स्कोर का पीछा करते हुए UP की टीम की पारी का आगाज बेहद खराब रहा। टीम को पहले ही ओवर में झटका लग गया है। रेणुका सिंह ने किरण नवगिरे को डक पर आउट कर दिया है।

गुजरात की ओर से बेथ मूनी और डैनी व्याट-हॉज पारी का आगाज करने उतरी। हालांकि, तीसरे ओवर में ही डैनी व्याट-हॉज आउट होकर पवेलियन लौट गई हैं। डैनी सिर्फ 14 रन बना सकी। डैनी व्याट के बाद अनुष्का शर्मा भी पवेलियन लौट गई हैं। अनुष्का ने सिर्फ 14 रन बनाए। 6 ओवर में टीम ने 2 विकेट खोकर 52 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए। 10 ओवर की समाप्ति से पहले ही कप्तान एशले गार्डनर भी आउट हो गई हैं। गार्डनर को दीप्ति शर्मा ने अपना शिकार बनाया। 100 रन पूरे होने से पहले बेथ मूनी 38 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गई हैं। इसके कुछ देर बाद भारतीय फुलमाली रन आउट हो गई हैं। कनिका आहूजा और काशवी गौतम ने भी क्रीज पर जमने की जहमत नहीं उठाई। 19 ओवर में टीम का स्कोर सिर्फ 137 रन और 7 विकेट गिर गए। आखिरी ओवर में टीम 8 विकेट खोकर 154 रन बनाने में सफल रही। आखिरी गेंद पर 2 रन लेते हुए सोफी डिवाइन ने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया।

UP ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। UP वॉरियर्स की टीम में कोई बदलाव नहीं है। गुजरात जायंट्स की टीम में 2 बदलाव हैं। डैनी वॉयट टीम में आई हैं। स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ की तनुजा कंवर की जगह प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है। गुजरात और यूपी दोनों के 4-4 पॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट में काफी अंतर हैं। यही वजह है कि गुजरात की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर जबकि गुजरात सबसे निचले स्थान पर हैं। गुजरात को पिछले 3 मैचों से जीत नसीब हुई है। ऐसे में टीम हार के सिलसिले को तोड़ना चाहेगी। वहीं, UP की टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर लगी हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

यूपी वॉरियर्स (प्लेइंग इलेवन): मेग लैनिंग (कप्तान), किरण नवगिरे, फोबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, क्लो ट्रायोन, श्वेता सेहरावत (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, आशा शोभना जॉय, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।

गुजरात जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): बेथ मूनी (विकेटकीपर), सोफी डिवाइन, डैनी व्याट-हॉज, अनुष्का शर्मा, एशले गार्डनर (कप्तान), कनिका आहूजा, भारती फुलमाली, काशवी गौतम, हैप्पी कुमारी, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

Leave a Comment