बड़ी खबर: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान का पैसा लेकर भागा पूर्व कप्तान, अफरीदी भी फंसे

पाकिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन ना तो मैदान पर अच्छा है ना ही मैदान के बाहर किस्मत उनका साथ दे रही है. पाकिस्तान से आ रही खबरों के मुताबिक टीम के कई बड़े क्रिकेटर पॉन्जी स्कीम का शिकार हो गए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को लाखों का नुकसान हो गया है. ये मामला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने भी आ गया है और इसकी जांच भी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक फखर जमान, शादाब खान और दूसरे कई खिलाड़ियों ने एक पूर्व टेस्ट कप्तान के साथ कथित तौर पर बड़ी रकम का निवेश किया था, जो अब देश छोड़कर जा चुका है.

फंस गया बाबर-रिजवान का पैसा

पाकिस्तानी रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को पहले इस स्कीम में काफी फायदा हुआ था. लेकिन बाद में अचानक उन्हें पैसा मिलना बंद हो गया. सूत्रों के अनुसार, जब प्रभावित खिलाड़ियों ने उससे संपर्क किया, तो उन्हें कह दिया गया कि अब पैसा वापस नहीं मिलेगा. इसके बाद उसने फोन और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया और देश छोड़कर चला गया. बताया जा रहा है कि इन खिलाड़ियों ने सिर्फ अपना नहीं बल्कि रिश्तेदारों और करीबी सहयोगियों का भी पैसा निवेश किया था. बताया जा रहा है कि ये रकम 100 करोड़ पीकेआर तक है.

बाबर बिग बैश छोड़कर वापस लौटे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को आर्थिक चोट तो लगी ही है, इसके साथ-साथ इस खिलाड़ी की इमेज को भी बड़ा झटका लगा है. दरअसल बाबर बिग बैश लीग से बाहर हो गए हैं, वो एलिमिनेटर मैच से पहले घर लौट गए हैं. सिडनी सिक्सर्स टीम ने ऐलान किया कि बाबर पाकिस्तानी टीम से जुड़ने के लिए वापस पाकिस्तान लौटे हैं. बता दें बाबर को बिग बैश के इस सीजन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन्होंने 11 मैचों में सिर्फ दो अर्धशतकों के साथ 202 रन ही बनाए. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103 का रहा.

सिर्फ बाबर नहीं मोहम्मद रिजवान का भी बिग बैश में प्रदर्शन निराशाजनक रहा, उन्होंने 10 पारियों में सिर्फ 188 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 102 रहा. एक मैच में धीमी गति के कारण मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन्हें बल्लेबाजी से वापस बुला लिया था.चोट के कारण बीच में ही घर लौट चुके तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का भी बीबीएल सीजन औसत दर्जे का रहा.ये तीनों पाकिस्तानी क्रिकेटर बिग बैश में पहली बार खेल रहे थे.