BPL 2026 Fixing: एक ओर जहां बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर है, वहीं दूसरी ओर अब बांग्लादेश बोर्ड के लिए एक नई सिरदर्दी खड़ी हो गई है. दरअसल बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में सिल्हट टाइटंस की हार के बाद उसके पूर्व अधिकारी ने आरोप लगाया कि ये मैच टीम फिक्सिंग की वजह से हारी है. सिल्हट के पूर्व सलाहकार फहीम अल चौधरी ने कहा कि टीम के एक खिलाड़ी ने मैच से पहले खुद को बेच दिया और उन्हें इसकी पुख्ता जानकारी मिली है. हालांकि चौधरी ने खिलाड़ी के नाम का खुलासा नहीं किया.
BPL 2026 में फिक्सिंग?
सिल्हट टाइटंस के पूर्व एडवाइजर फहीम चौधरी ने मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि सिल्हट की टीम के एक खिलाड़ी ने खुद को बेच दिया. हम इस खिलाड़ी को कड़ी सजा दिलाएंगे और जांच के बाद उसके नाम का खुलासा होगा.’
𝗦𝗛𝗢𝗖𝗞𝗜𝗡𝗚
I have credible and verifiable information that one of our players from the match has sold himself, said the former Sylhet Titans adviser Fahim Al Choudhury
He did not name the player but stated that appropriate punishment will be handed down pic.twitter.com/u99INed28i
— Cricketangon (@cricketangon) January 21, 2026
BPL 2026 से बाहर सिल्हट
मीरपुर में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मैच में राजशाही वॉरियर्स के हाथों सिल्हट टाइटंस को हार मिली. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजशाही ने 165 रन बनाए जवाब में सिल्हट की टीम 153 रन ही बना सकी और वो मुकाबला 12 रनों से हार गई. बड़ी बात ये है कि सिल्हट इस हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई. सिल्हट की हार श्रीलंका के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नाण्डो ने तय की, जिन्होंने 4 ओवर में महज 19 रन देकर 4 विकेट लिए. बिनुरा ने 24 में से 17 गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया और उन्होंने अपने पहले और दूसरे ओवर में जाकिर हसन, आरिफुल इस्लाम को आउट किया. 18वें ओवर में उन्होंने पूरा मैच पलटा, जब उन्होंने 3 गेंदों के अंदर मेहदी हसन मिराज और खालिद अहमद का विकेट चटकाया.
𝗦𝗛𝗢𝗖𝗞𝗜𝗡𝗚
I have credible and verifiable information that one of our players from the match has sold himself, said the former Sylhet Titans adviser Fahim Al Choudhury 