Scott Kuggeleijn hat-trick: वो गेंदबाज जिसपर कभी रेप के गंभीर आरोप लगे, जिसने कोर्ट-कचहरी के सालों तक चक्कर काटे आज वो खिलाड़ी अपनी दमदार बॉलिंग के दम पर सुर्खियों में छा गया है. बात हो रही है स्कॉट कुगालिन की जिन्होंने सुपर स्मैश टूर्नामेंट में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को 107 रनों की बड़ी जीत दिलाई. ऑकलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में स्कॉट कुगालिन ने 3 ओवर में महज 26 रन देकर 4 विकेट झटके. बड़ी बात ये है कि उन्होंने हैट्रिक भी झटकी.
स्कॉट कुगालिन की हैट्रिक
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगालिन की हैट्रिक दो स्पेल में पूरी हुई. इस खिलाड़ी ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर मार्टिन गप्टिल को आउट किया और इसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया. स्कॉट कुगालिन 14वें ओवर में दोबारा गेंदबाजी करने आए और उन्होंने पहली दो गेंदों पर विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली. अपनी हैट्रिक में उन्होंने मार्टिन गप्टिल के अलावा एएल ओलिवर और आदित्य अशोक का विकेट झटका. इसके अलावा स्कॉट कुगालिन ने एसएम सोलिया को भी आउट किया था. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया.
स्कॉट कुगालिन हैं विवादित खिलाड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आमतौर पर बेहद साफ छवि के होते हैं लेकिन स्कॉट कुगालिन का केस थोड़ा अलग है. जब ये खिलाड़ी महज 23 साल का था तो उनपर रेप का गंभीर आरोप लगा था. मई, 2015 में स्कॉट कुगालिन पर एक 20 साल की लड़की ने रेप का आरोप लगाया था. वो दो सालों तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटते रहे और अंत में 24 फरवरी, 2017 को उन्हें निर्दोष करार दिया गया.
स्कॉट कुगालिन का प्रदर्शन
स्कॉट कुगालिन के करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 3 टेस्ट में 6 विकेट हासिल किए हैं. वो 2 वनडे में 5 विकेट हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड के लिए खेले 18 टी20 मैचों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. स्कॉट कुगालिन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए भी खेले हैं, उन्होंने दो मैचों में दो विकेट झटके. इसके अलावा वो ILT20, सीपीएल जैसी लीग्स में भी खेले हैं. मौजूदा टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में स्कॉट कुगालिन ने सबसे ज्यादा 17 विकेट हासिल किए हैं.