ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान से भिड़ रही है तो ठीक वैसे ही अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज दुबई में टकरा रहे हैं. 21 जनवरी को इन दो टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला गया, जिसमें अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज को हरा दिया. वेस्टइंडीज की हार और अफगानिस्तान की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वाले रहे मुजीब-उर्र-रहमान, जिन्होंने मैच में हैट्रिक पूरी कर उस नजारे का दीदार कराया, जो टी20 इंटरनेशनल में 920 दिन बाद दिखा है.
मुजीब-उर्र-रहमान ने 42 गेंदों का इंतजार कैसे किया?
मुजीब-उर्र-रहमान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हैट्रिक ली. मगर उस हैट्रिक को पूरा करने से पहले उन्हें 42 गेंदों का इंतजार करना पड़ा. अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे? तो हुआ यूं कि मुजीब-उर्र-रहमान ने अपनी हैट्रिक एक ही ओवर में लगातार 3 विकेटें झटककर नहीं ली. बल्कि, इस कामयाबी को हासिल करने के लिए उन्हें दो ओवरों का सहारा लेना पड़ा.
उन्होंने अपने पहले 2 विकेट वेस्टइंडीज की इनिंग के 8वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर झटके. उन्होंने पहले एविन लुईस फिर जॉनसन चार्ल्स को आउट किया. इसके बाद हैट्रिक गेंद डालने के लिए मुजीब को वेस्टइंडीज की पारी के 16वें ओवर का इंतजार करना पड़ा.मतलब 9वें से लेकर 15वें ओवर तक मुजीब ने गेंदबाजी नहीं की.
मुजीब ने हैट्रिक तब ली जब वो अपना तीसरा और वेस्टइंडीज की पारी का 16वां ओवर डालने आए. उस ओवर की पहली गेंद पर ब्रेंडन किंग को आउट कर उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी की. इसी ओवर में एक गेंद छोड़कर यानी तीसरी गेंद पर मुजीब-उर्र-रहमान ने एक और शिकार किया. इस बार उन्होंने सैमप्सन को चलता किया.
920 दिन बाद हुआ ऐसा
मुजीब-उर्र-रहमान ने हैट्रिक के साथ 189 रन के लक्ष्य को डिफेंड करते हुए वेस्टइंडीज के कुल 4 बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए. टी20 इंटरनेशनल में 920 दिन के बाद ऐसा हुआ है जब किसी अफगान गेंदबाज ने हैट्रिक ली है. आखिरी बार 14 जुलाई 2023 को बांग्लादेश के खिलाफ खेले टी20 में अफगानिस्तान के करीम जनत ने हैट्रिक ली थी.
टी20 इंटरनेशनल में कितने अफगान गेंदबाजों ने ली हैट्रिक?
ओवरऑल मुजीब-उर्र-रहमान तीसरे अफगानी हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ली है. उनसे और करीम जनत से भी पहले राशिद खान ये कारनामा कर चुके हैं. राशिद ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ खेले टी20 में हैट्रिक ली थी.
अफगानिस्तान की जीत के हीरो बने मुजीब-उर्र-रहमान
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में 190 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज 150 रन ही बना सकी और 39 रन से मुकाबला हार गई. मुजीब-उर्र-रहमान को अफगानिस्तान की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.