IND vs NZ: अभिषेक शर्मा ने तूफानी अर्धशतक ठोक तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, युवराज सिंह भी छूटे पीछे

Abhishek Sharma vs New Zealand: टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा ने साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्होंने एक धमाकेदार पारी खेली. नागपुर के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में अभिषेक ने सिर्फ 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके और 4 छक्के लगाए. इसी के साथ अभिषेक शर्मा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. अभिषेक की इस विस्फोटक पारी ने टीम को मजबूत शुरुआत भी दी.

अभिषेक शर्मा का रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने इस तूफानी पारी के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज की ओर से बनाए गए सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके अलावाअभिषेक ने एक और खास उपलब्धि हासिल की. टी20I मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में उन्होंने अपने गुरु युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया. युवराज सिंह ने अपने पूरे टी20I करियर में 73 छक्के लगाए थे, लेकिन अभिषेक ने इस मैच में 2 छक्के जमाकर इस आंकड़े को पार कर लिया.