Shubman Gill: शुभमन गिल बने कप्तान, टीम में वापसी के साथ ही मिली कमान

Shubman Gill Ranji Trophy: शुभमन गिल आए और टीम का कप्तान बदल गया. रणजी ट्रॉफी में पंजाब की टीम जब सौराष्ट्र के खिलाफ मैच खेलने उतरेगी तो उसकी कप्तानी शुभमन गिल करेंगे. इससे पहले पंजाब की कप्तानी युवा खिलाड़ी उदय सहारन कर रहे थे लेकिन सीनियर खिलाड़ी गिल की वापसी के साथ ही वो अब बतौर खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे. रणजी ट्रॉफी के गुरुवार को फिर से शुरू होने पर सभी की निगाहें शुभमन गिल पर होंगी, क्योंकि भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान ने आराम न करने का फैसला किया. पंजाब की टक्कर सौराष्ट्र से होगी जिसमें शुभमन के विरोधी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा होंगे.

पंजाब के लिए जीत जरूरी है

पंजाब और सौराष्ट्र दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है, क्योंकि सौराष्ट्र 13 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. पंजाब छठे नंबर पर है और उसे 21 अंकों के साथ टॉप पर पर चल रहे कर्नाटक के ग्रुप में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है, जो महाराष्ट्र से तीन अंक आगे है.

सिराज भी करेंगे कप्तानी

मोहम्मद सिराज भी रणजी ट्रॉफी में बतौर कप्तान उतरने वाले हैं. सिराज पहली बार हैदराबाद की कप्तानी करने वाले हैं. सिराज, जी राहुल सिंह की जगह लेंगे. हैदराबाद की टक्कर मुंबई से होने वाली है. मुंबई की टीम में भी बड़ा बदलाव होगा. अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी नहीं खेलने का फैसला किया है और उन्होंने कप्तानी भी छोड़ दी थी. अब शार्दुल ठाकुर मुंबई की कप्तानी करेंगे.

केएल राहुल भी रणजी ट्रॉफी खेलेंगे

केएल राहुल भी अलूर में मध्य प्रदेश के खिलाफ कर्नाटक की टीम के लिए खेलने उतरेंगे. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी अनंतपुर में विजय हजारे ट्रॉफी चैंपियन विदर्भ के खिलाफ आंध्र प्रदेश की ओर से खेलेंगे. हालांकि, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो चोट से उबरने के लिए रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं. ये चोट उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों से पहले लगी थी.