Rohit Sharma: महिला ने चिल्लाते हुए रोहित शर्मा को पकड़ा, हिटमैन के पैरों तले खिसकी जमीन

Rohit Sharma Video: न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी उन्होंने कल्पना नहीं की होगी. दरअसल इंदौर वनडे के बाद रोहित शर्मा को एक अनजान महिला ने पकड़ लिया. रोहित शर्मा अपने होटल में एंट्री कर रहे थे और तभी अचानक एक महिला आई और वो सुरक्षाघेरा तोड़ते हुए रोहित शर्मा के पास पहुंच गई. यही नहीं उस महिला ने रोहित शर्मा का हाथ तक पकड़ लिया. अचानक अनजान महिला को अपने करीब देखकर हिटमैन भी चौंक गए, इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उस महिला को रोहित से दूर किया.

रोहित शर्मा से मदद मांग रही थी महिला

रोहित शर्मा का हाथ पकड़ने से पहले वो महिला हेल्प-हेल्प चिल्ला रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महिला की बेटी एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है. उसका दावा है कि बेटी को बचाने के लिए 9 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत है और इसीलिए वो रोहित से मदद मांगने पहुंची थी. इसके बाद रोहित शर्मा ने उसकी मदद की या नहीं, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.

रोहित के लिए खराब रही वनडे सीरीज

इंदौर वनडे की बात करें तो रोहित शर्मा उस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए थे. इस खिलाड़ी ने महज 11 रन पर ही अपना विकेट गंवा दिया था. राजकोट और वडोदरा वनडे में भी रोहित का बल्ला नहीं चला था. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित के बल्ले से सिर्फ 61 रन ही निकले. वनडे सीरीज में नाकामी के बाद उनकी वनडे रैंकिंग भी काफी गिर गई है. वो नंबर 4 पर लुढ़क गए हैं, जबकि वो जनवरी की शुरुआत में नंबर 1 बल्लेबाज थे.