IPL 2026: RCB और RR को मिली डेडलाइन, 27 जनवरी तक इस मामले में देनी होगी जानकारी

RCB-RR Deadline: आईपीएल के दिन करीब आ रहे हैं. 26 मार्च से नए सीजन का बिगुल बज जाएगा. लेकिन, उससे पहले एक सवाल है. क्या मुकाबले बेंगलुरु और जयपुर में होंगे? इसे लेकर आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स से जवाब मांगा है. गवर्निंग काउंसिल की तरफ से दोनों फ्रेंचाइजियों को इस मामले में जवाब देने के लिए 27 जनवरी तक की मोहलत दी गई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही फ्रेंचाइजियों को संबंधित स्टेट क्रिकेट बोर्ड से बात कर 27 जनवरी तक नतीजे पर पहुंचना होगा.

आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से शुरू होकर 31 मई तक होगा. हालांकि, अभी टी20 लीग के शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल मैचों के कार्यक्रमों का ऐलान तमिलनाडु, असम और बंगाल में इलेक्शन की टीम के सामने आ जाने के बाद होगा.