कुछ ही दिनों में ICC मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होने वाली है. ये टूर्नामेंट 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होगा. ऐसे में फिलहाल सारी चर्चा इस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर हो रही है. टीम इंडिया भी इसकी तैयारियों में जुटी है. मगर इसी साल एक और टी20 वर्ल्ड कप होना है और उसमें भी भारतीय टीम खिताब की दावेदार के रूप में उतरेगी. बात हो रही है महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की, जिसके लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम जल्द ही अपनी तैयारी शुरू करेगी. इसके लिए टीम इंडिया अप्रैल में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 20 जनवरी को ऐलान किया कि महिला टीम अप्रैल 2026 में साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी. इस दौरे पर दोनों टीम के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 17 अप्रैल से होगी. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम की ये तीसरी सीरीज होगी. टीम इंडिया ने दिसंबर 2025 में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी, जबकि फरवरी-मार्च में वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी.
BCCI ने इस सीरीज का शेड्यूल भी जारी किया है, जिसके मुताबिक सभी 5 मैच साउथ अफ्रीका के 3 अलग-अलग वेन्यू में खेले जाएंगे. इसमें से 2 मैच डरबन में, 2 मैच जोहानिसबर्ग में और एक मैच बेनोनी में खेला जाएगा. इस दौरे के बाद टीम इंडिया मई के अंत में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी, जो टी20 वर्ल्ड कप का वेन्यू भी है. हालांकि, वर्ल्ड कप से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी.
फिलहाल टीम इंडिया की खिलाड़ी WPL 2026 में खेलकर खुद को मैच फिट और लय में रख रही हैं. WPL खत्म होने के बाद तुरंत ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां उसे एक टेस्ट, वनडे सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है. इस तरह वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया को प्रैक्टिस के लिए अच्छे अवसर मिल रहे हैं, जो पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जिताने में मददगार साबित हो सकते हैं.
17 अप्रैल – पहला टी20 मैच, डरबन
19 अप्रैल – दूसरा टी20 मैच, डरबन
22 अप्रैल – तीसरा टी20 मैच, जोहानिसबर्ग
25 अप्रैल – चौथा टी20 मैच, जोहानिसबर्ग
27 अप्रैल – पांचवां टी20 मैच, बेनोनी