Babar Azam: बाबर आजम के साथ पर्थ में अनर्थ, टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेलेंगे?

Babar Azam Duck: बाबर आजम की खराब फॉर्म लगातार जारी है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज बिग बैश लीग के क्वालिफायर मैच में भी नहीं चला. बाबर पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अहम मुकाबले में खाता तक नहीं खोल सके. वो दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए. दिलचस्प बात ये है कि वो स्पिनर कूपर कॉनली की गेंद पर स्टंप आउट हुए. कॉनली की गेंद पर ड्राइव लगाने के फेर में बाबर आजम क्रीज के बाहर निकले और गेंद उनसे मिस हो गई. तभी विकेट के पीछे से जॉश इंग्लिस ने उनके स्टंप उड़ा दिए. रीप्ले में बाबर आजम आउट करार दिए गए.

बाबर आजम का बुरा हाल

बाबर आजम का बिग बैश लीग में बुरा हाल है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज 11 मैचों में से 7 बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया है. बाबर ने दो बार अर्धशतक लगाया है दोनों में उन्होंने 58 रनों की पारियां खेली हैं. बाबर आजम ने बिग बैश लीग 2026-26 में 22.4 की औसत से 202 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 103.06 है. एक दिलचस्प आंकड़ा और बता दें कि बाबर आजम को पर्थ के मैदान पर काफी दिक्कत पेश आती है. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज अपने पूरे टी20 करियर में पर्थ में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है. इस मैदान पर वो पांच टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 16 रन बनाए हैं. मतलब बाबर आजम का पर्थ में 4 रन प्रति पारी से भी कम बैटिंग औसत है.

बाबर रन क्यों नहीं बना पा रहे?

बाबर आजम की तकनीक ऑस्ट्रेलिया में काफी कमजोर नजर आ रही है. ये खिलाड़ी पेस और बाउंस के खिलाफ तो नाकाम रहा ही है, वहीं स्पिनर्स के खिलाफ भी वो असहज नजर आ रहे हैं. बड़ी बात ये है कि बाबर ने इस पूरी लीग में खुलकर खेलने की कोशिश भी नहीं की है. बाबर आजम जिस तरह से बैटिंग कर रहे हैं, उसे देखकर ये लग रहा है कि पाकिस्तान कहीं उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट ही ना करे. अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान की टी20 टीम का ऐलान हो सकता है और अगर बाबर का नाम उसमे ना हो तो चौंकिएगा नहीं.