जिम्बाब्वे और नामीबिया में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप में मुकाबले जितने दमदार हो रहे हैं, उससे भी ज्यादा कमाल फील्डिंग में देखने को मिल रहा है. भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया पहला मैच तो शायद ही कोई भूलेगा, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने सनसनीखेज फील्डिंग के दम पर जीत छीन ली. भारतीय खिलाड़ी तो अक्सर फील्डिंग में, खास तौर पर कैचिंग में बेहतर रहते ही हैं. मगर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की फील्डिंग का दुनियाभर में मजाक उड़ता रहा है, फिर चाहे स्तर कोई भी हो. लेकिन इस वर्ल्ड कप में एक फील्डर ने ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल होगा कि ये कमाल एक पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया.
अपने पहले मैच में इंग्लैंड के हाथों हार झेलने वाली पाकिस्तानी टीम ने दूसरे मैच में वापसी की और स्कॉटलैंड को शिकस्त दी. इस मैच में पाकिस्तानी टीम बैटिंग और बॉलिंग में छाई रही, जिसकी उम्मीद भी थी. मगर फील्डिंग में भी ये टीम अपना कमाल दिखाएगी, इसकी ज्यादा उम्मीद नहीं थी. सीनियर मेंस और विमेंस टीम की फील्डिंग का हाल हर किसी ने देखा है. मगर जूनियर खिलाड़ी इस मामले में अलग नजर आ रहे हैं.
स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में इसका नजारा दिखा, जब अहमद हुसैन ने हर किसी को चौंका दिया. स्कॉटलैंड की पारी के 46वें ओवर की बात है, जब मोहम्मद सय्याम की गेंद पर स्कॉटिश बल्लेबाज मनु सारस्वत ने ऊंचा शॉट खेल दिया. गेंद लॉन्ग ऑफ की ओर से जाने की बजाए थर्ड मैन की ओर हवा में ऊंची उठ गई. ऐसे में शॉर्ट थर्डमैन पर तैनात हुसैन ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और फिर दौड़ते हुए ही डाइव करते हुए गेंद को लपक कर सबके होश उड़ा दिए.
इस कैच ने सारस्वत की पारी का अंत किया, जो 25 रन बनाकर खेल रहे थे और टीम को 200 रन के पार ले जाते हुए नजर आ रहे थे. मगर उनके आउट होते ही स्कॉटलैंड की पारी 187 रन पर ढेर हो गई. पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज अली रजा ने 10 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट लिए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ 48 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद वापसी की और 43.1 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया. उसके लिए उस्मान खान ने 75 रन की जोरदार पारी खेली.