वनडे सीरीज में हार का सामना करने के बाद, भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज के लिए नागपुर पहुंच गई है. यह सीरीज आगामी विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. टीम के कुछ वनडे सदस्य जो टी20I टीम का भी हिस्सा हैं, वे भी सोमवार को नागपुर में टीम के साथ जुड़ गए. इस सीरीज के दौरान, शुभमन गिल और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विशेष ध्यान रहेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, रविंद्र जडेजा रणजी ट्रॉफी का रुख कर सकते हैं, क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. वहीं, विराट कोहली और रोहित शर्मा पांच महीने के अंतराल के बाद भारतीय टीम में वापसी करने जा रहे हैं, जिससे टीम को मजबूती मिलने की उम्मीद है. देखें वीडियो