टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. वनडे वर्ल्ड कप 2027 में टीम इंडिया का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहे रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पूरी तरह नाकाम रहे. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले रोहित से इस सीरीज में बड़ी उम्मीदें थीं लेकिन ‘हिटमैन’ कोई असर नहीं छोड़ पाए. इंदौर में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में भी उनका बल्ला नहीं चला और सिर्फ 11 रन बनाकर वो पवेलियन लौट गए. इस तरह सीरीज का अंत उन्होंने सिर्फ 61 रन के साथ किया, जो उनका सबसे खराब प्रदर्शन है.
इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में रोहित शर्मा तेज शुरुआत की कोशिश में आउट हुए थे और बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे थे. ऐसे में होलकर स्टेडियम में सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में उम्मीद थी कि वो इसका हिसाब बराबर करेंगे. न्यूजीलैंड ने जब 338 रन का बड़ा लक्ष्य दिया तो टीम इंडिया को अपने पूर्व कप्तान की बेहद जरूरत थी. रोहित ने भी पारी की शुरुआत पहली ही गेंद पर बेहतरीन चौके के साथ की लेकिन इसके बाद वो संघर्ष करते दिखे.
पहली गेंद पर चौके के बाद ओवर की पांचों गेंद पर वो कोई रन नहीं बना सके. इसके बाद भी वो बाउंड्री हासिल करने की कोशिश करते दिखे. फिर चौथे ओवर में जैक फोक्स की चौथी गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला, जब विकेटकीपर ने उनका कैच छोड़ दिया. रोहित ने अगली ही गेंद पर चौका जमा दिया, जिससे उम्मीद जगी कि वो न्यूजीलैंड को इस गलती की सजा देंगे. इसी कोशिश में रोहित ने आखिरी गेंद को मिडविकेट फील्डर के ऊपर से खेलने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए और सीधा कैच मिड ऑन के फील्डर के हाथों में चला गया. वो सिर्फ 11 रन ही बना सके.
(खबर अपडेट हो रही है)